ब्लॉक डील के दम पर अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक पर दी BUY की सलाह, जानिए क्या हैं सपोर्ट लेवल
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में इंडिगो (Indigo) को खरीदारी के लिए चुना है. इसमें ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर हिस्सेदारी बेच रहे हैं. इसके चलते यह शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक है.
Market Guru Anil Singhvi Stock of the day
Market Guru Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. बाजार में FIIs और लोकल फंड्स की अच्छी खरीदारी मिल रही है. इसका असर शेयर बाजार में सोमवार (11 मार्च) को देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले हफ्ते की शानदार तेजी से कॉन्फिडेंस लौटा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में इंडिगो (Indigo) को खरीदारी के लिए चुना है. इसमें ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर हिस्सेदारी बेच रहे हैं. इसके चलते यह शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक है.
Indigo: कब करनी है खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Indigo को चुना है. उनका कहना है, ब्लॉक डील हो जाए, तब इसे खरीदना है. प्रोमोटर गंगवाल फैमिली 6000 करोड़ में 5.8 फीसदी हिस्सा बेचेगी. 2925 रुपये का फ्लोर प्राइस रखा है. शायद इतना नीचे न बिके. लेकिन इसमें आपको क्या ये है, जहां बिके वहीं पर इस शेयर को खरीदना है. जिस प्राइस पर बिके उसी पर लेना है.
Indigo: नोट करें सपोर्ट लेवल
अनिल सिंघवी का कहना है, लंबे समय से यह चर्चा थी कि प्रोमोटर कब हिस्सेदारी बेचेंगे. हालांकि इस ब्लॉक डील के बाद भी प्रमोटर के पास 20 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब कि ये आगे भी बेचेंगे. इसमें आपको सपोर्ट लेवल ध्यान में रखना है. फ्यूचर्स के सपोर्ट लेवल हैं. इसमें तीन सपोर्ट लेवल 2950, 3020, 3060 है. हायर लेवल पर 3155 और 3175 हैं. इसमें आज पैसा बन जाए तो ठीक है. वर्ना इसको होल्ड कर सकते हैं.
09:24 AM IST