कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने इस रियल्टी शेयर को बनाया टॉप पिक, BUY करें; जान लें SL, Targets
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में फ्यूचर मार्केट से रीयल्टी शेयर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी बेंगलुरू में एक बड़ी टाउनशिप डेवलप करने जा रही है.
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से अच्छे हैं. इन सेंटीमेंट्स का पॉजिटिव असर आज (4 मार्च) के कारोबार में देखने को मिलेगा. कई शेयरों में कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते एक्शन रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में फ्यूचर मार्केट से रीयल्टी शेयर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी बेंगलुरू में एक बड़ी टाउनशिप डेवलप करने जा रही है. यह शेयर के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट है.
Godrej Properties Fut: नोट करें आज के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Pidilite को चुना है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 2435 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 2488 और 2515 के लिए खरीदार करने की सलाह है. बीते एक साल में यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 50 फीसदी के आसपास है.
क्यों खरीदें Godrej Properties
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी अगले साल बेंगलुरू में 62 एकड़ में टाउनशिप डेवलप करने जा रही है. इसके लिए करार हुआ है. कंपनी का मानना है कि इस डील से उसे 5000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. यह स्टॉक के लिए पॉजिटिव ट्रिगर है.
09:10 AM IST