कैश मार्केट में एक्सपर्ट की पसंद बने ये 2 क्वॉलिटी शेयर, शॉर्ट टर्म के लिए नोट करें TGT, SL
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Kabra Extrusion और Godrej Industries हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (8 अगस्त) को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन खरीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 106.98 अंकों की तेजी के साथ 65,846.50 और निफ्टी 26.45 अंक उछलकर 19,570.85 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Kabra Extrusion और Godrej Industries हैं.
Kabra Extrusion
एक्सपर्ट ने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी काबरा एक्सटर्सन (Kabra Extrusion) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 465 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 4.27 फीसदी उछाल के साथ 452 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 430 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 644.65 रुपये और न्यूनतम स्तर 341.85 रुपये है. एक साल में करीब 30 फीसदी की तेजी है.
सेठी का कहना है, यह प्लास्टिक एक्सटर्सन मशीनरी बनाने की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. इसका इस्तेमाल पाइप्स और फिल्म्स बनाने के लिए होता है. कंपनी का इस सेगमेंट में 40 फीसदी का मार्केट शेयर है. 92 देशों में कंपनी का बिजनेस है. 30 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आते हैं. इसमें मुख्य ट्रिगर लीथियम ऑयन बैट्री का है. यह लीथियम ऑयन बैट्री पैक्स बनाती है. हाल ही में एक डेढ़ साल पहले यह बिजनेस शुरू किया है. इतने कम समय में 20 फीसदी का मार्केट शेयर हासिल कर लिया है. सरकार के बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी के ऐलान का कंपनी को फायदा होगा. उनका कहना है, कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो 0.1 का है. प्रमोटर्स की 60 फीसदी की हिस्सेदारी है.
Godrej Industries
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Godrej Industries में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 505 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 3.42 फीसदी उछाल के साथ 487.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 470 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 523.55 रुपये और न्यूनतम स्तर 395.20 रुपये है. एक साल में शेयर का रिटर्न 28 फीसदी रहा है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह ओलियो केमिकल, एनीमल फीड और क्रॉप प्रोटेक्शन जैसे कई सेगमेंट में है. 30 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू एक्सपोर्ट से है. इसका फंडामेंट मजबूत है. इसकी वैल्यू इसका बड़ा ट्रिगर है. यह गोदरेज ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. ये गोदरेज कंज्यूमर में 23.7 फीसदी स्टेक रखती है. गोदरेज प्रॉपर्टीज में 47 फीसदी से ज्यादा और गोदरेज एग्रोवेट में 65 फीसदी स्टेक है. इन सभी होल्डिंग की मार्केट वैल्यू 50,000 करोड़ के आसपास आती है. आज के प्राइस से इस कंपनी का मार्केट कैप 16,000 करोड़ है. इस तरह काफी डिस्काउंट पर यह शेयर मिल रहा है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Kabra Extrusion और Godrej Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/JsuQd6GI93
04:54 PM IST