कैश मार्केट में कमाई कराने को तैयार ये 2 क्वॉलिटी शेयर; फटाफट चेक कर लें टारगेट, SL
Expert top 2 stock picks: मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. ये दोनों शेयर Godrej Industries Ltd और Poonawalla Fincorp हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आखिरी घंटे में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 418.45 अंकों की तेजी के साथ 63,143.16 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 114.15 अंक उछलकर 18716.15 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Godrej Industries Ltd और Poonawalla Fincorp हैं.
Poonawalla Fincorp
एक्सपर्ट ने NBFC सेक्टर के Poonawalla Fincorp में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 365 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.49 फीसदी उछाल के साथ 347.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 340 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का हाई 360.95 रुपये और लो 209.15 रुपये है. एक साल में करीब 46 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह एक जबरदस्त कंपनी है. इसका मुख्य फोकस रिटेल पर है. अफोर्डेबल हाउसिंग, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, प्री-ओन्ड कार, बिजनेस लोन सेगमेंट में काम करती है. देशभर में 110 से ज्यादा ब्रांच है. इनके फंडामेंटल अच्छे है. एनबीएफसी स्पेस में एक सबसे बेहतर एसेट क्वालिटी वाली कंपनी है. डिजिटल पर पूरा फोकस है. मार्च तिमाही के नतीजों में 198 करोड़ का नेट प्रॉफिट था. जोकि पिछले साल 118 करोड़ था.
Godrej Industries
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने डायवर्सिफाइड सेक्टर के मिडकैप स्टॉक Godrej Industries में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 496 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.84 फीसदी उछाल के साथ 481 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 468 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का हाई 503.95 रुपये और लो 395.20 रुपये है. एक साल में करीब 6 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, ये कंपनी केमिकल्स, एनिमल सीड्स, क्रॉप प्रोटेक्शन जैसे सेगमेंट में है. इस कंपनी का 30 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. हाल में आए मार्च तिमाही के नतीजे दमदार थे. वैल्युशएन के लिहाज से यह स्टॉक काफी आकर्षक है. 15-16 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि इस तरह की कंपनियां 55-60 के मल्टीपल पर उपलब्ध है. कंपनी का मार्केट कैप 15,000 करोड़ है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Godrej Industries Ltd और Poonawalla Fincorp को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/RByRH6MOdY
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:47 PM IST