जीरो डेट कंपनी पर एक्सपर्ट बुलिश, स्टॉक ने 1 साल में दिया 100% रिटर्न; नोट करें अगला TGT, SL
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने मिड कैप स्पेस के आईटी शेयर KPIT Tech को अपनी पसंद बनाया है. एक्सपर्ट की रडार पर यह शेयर है. उन्होंने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (2 अगस्त) को कमजोर शुरुआत हुई. चौतरफा बिकवाली का दबाव है. बाजार में गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने मिड कैप स्पेस के आईटी शेयर KPIT Tech को अपनी पसंद बनाया है. एक्सपर्ट की रडार पर यह शेयर है. उन्होंने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. नतीजों के बाद यह शेयर एक और तेजी के लिए तैयार लग रहा है. मिड कैप आईटी स्पेस में यह बेहतर नजर आ रहा है.
KPIT Technologies: क्यों है खरीदारी की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट व सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी का कहना है, यह पसंदीदा शेयर रहा है. हाल ही में रिजल्ट के पहले भी 1060-1065 के लेवल के लिए खरीदने की सलाह दी थी. वहां से शेयर में अच्छी तेजी हुई है. अभी यह शेयर 1120 के लेवल पर है और यहां से भी अच्छी तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक में दमदार तेजी बननी चाहिए.
हाल ही में कंपनी के नतीजे आए. कंपनी के लिए शानदार तिमाही रही. मिडकैप की आईटी कंपनियों के मुकाबले इसके नतीजे अच्छे रहे. दूसरी ओर यह कंपनी आईटी कम है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को कैटर करने वाली कंपनी है. ये ऑटो इंजीनियरिंग और मोबिलिटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. खासकर यह सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटर हैं. जितने भी बड़े ओईएम हैं, उनके आरएंडडी प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में मदद करती है. जिस तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है. यह 5-10 साल की स्टोरी नजर आती है.
KPIT Technologies: नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
TRENDING NOW
एक्सपर्ट का कहना है कि फंडामेंट अच्छे हैं. जीरो डेट कंपनी है. FIIs और DIIS भी बुलिश लगते हैं और करीब 37.5 फीसदी स्टेक रखते हैं. इसमें खरीदारी की करने की सलाह है. शॉर्ट टर्म टारगेट 1170 है और 1090 का स्टॉपलॉस रखना है.
KPIT Technologies के परफॉर्मेंस की बात करें, तो बीते एक साल में इस शेयर का रिटर्न करीब 108 फीसदी रहा है. वहीं, 2023 में अबतक यह शेयर करीब 60 फीसदी उछल चुका है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में KPIT Tech को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/Dhywusz1tC
12:31 PM IST