Stock to Buy: वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का ये शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो! जानिए कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. निवेशकों को यहां पैसा लगाकर दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. खबर लिखते समय भी शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों ही इंडेक्श लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में गिरावट (Declining in Market) के बीच कई रिटेल निवेशक अलग-अलग स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका ढूंढते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन ने किस शेयर को चुना?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Tinna Rubber को चुना है. ये स्टॉक रबड़ सेक्टर से जुड़ा है. निवेशक इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. ये कंपनी एक तरफ से वेस्ट मैनेजमेंट का ही काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये बहुत पुरानी कंपनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Tinna Rubber - Buy
- CMP - 496
- Target - 560
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये कंपनी 1977 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि टायर स्टॉक्स हाल ही में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये शेयर भी अच्छा काम करे. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 23.5 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी के आसपास है. कंपनी की पिछले 5 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 31 फीसदी है. सेल्स की ग्रोथ 28-29 फीसदी है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
आज Tinna Rubber को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉 https://t.co/AEqLF0Fe8j pic.twitter.com/UDHOtcubrn
इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पिछले 3-4 तिमाही से 4-5 करोड़ रुपए में मुनाफा कमा रही है. कंपनी में प्रमोटर्स की 74 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1 फीसदी के आसपास है. पब्लिक शेयर होल्डिंग्स की बात करें तो दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का भी स्टेक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:34 PM IST