Stock to Buy: बाजार में तेजी के बीच रिटेल इन्वेस्टर दें ध्यान! पैसा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी के बीच कई बार निवेशकों को पैसा लगाने का भी मौका भी मिलता है. रिटेल इन्वेस्टर (Retail Investors) अगर किसी दमदार स्टॉक या शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को चुना है और निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर मार्केट में दांव लगाना चाहते हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने क्यों चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ramkrishna Forgings Ltd को चुना है. एक्सपर्ट की नजरों में ये बेहतरीन कंपनी है और कोलकाता में स्थित है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी कर्ज में है लेकिन बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने कर्ज लिया है और कंपनी लगातार कैपेक्स बढ़ाने पर काम कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Ramkrishna Forgings Ltd - Buy
- CMP - 248
- Target - 280/290
ये एक रेलवे एंसिलिरी कंपनी है. ये रेलवे के लिए ऑटो कंपोनेंट्स बनाते हैं. आने वाले समय में ये कंपनी अच्छा परफॉर्म कर सकती है. कंपनी के प्रमोटर्स का बैकग्राउंड मजबूत है और शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न भी बहुत अच्छा है. 40 फीसदी के आसपास ये कंपनी एक्सपोर्ट करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
ये कंपनी 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है और 21 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 80 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 21 फीसदी रही है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 22 फीसदी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
आज Ramkrishna Forgings Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉 https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/0N7ByeA2Z3
सितंबर 2021 में कंपनी ने 50 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 64 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. जून 2020 तक ये कंपनी नुकसान में थी लेकिन कोविड के बाद कंपनी को काफी फायदा देखने को मिला.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:35 AM IST