Stock to Buy: मुनाफे के लिए इस कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, शॉर्ट टर्म के लिए दिया ये TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक यहां दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 17000 के पास ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा आज के ट्रेडिंग सेशन में मेटल स्टॉक्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. बाजार में मजबूती को देखते हुए अगर निवेशक के तौर पर आप भी पैसा कमाने के लिए अच्छे और दमदार शेयर चुनना चाहते हैं तो आपको मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा कमाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. आइए जानते हैं कि बाजार में मजबूती के दौरान निवेशक किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए BASF India को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल बहुत बढ़िया से करेक्ट हो चुका है. कंपनी के शेयर ने हाल ही में 3700 के लेवल का हाई बनाया हुआ है.
🔶💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2022
आज BASF India को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #stocktobuy pic.twitter.com/ORkUmUmkjz
BASF India - Buy
- CMP - 3000.55
- Target - 3390/3450
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी को देश में 75 साल से ज्यादा काम करते हो गया है. हालांकि ये जर्मनी बेस्ड कंपनी है और वहां काम करते हुए 127 साल पूरे हो गए हैं. ये कंपनी केमिकल्स बनाने का काम करती है. कंपनी के पास सवा लाख के आसपास कर्मचारी हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो ये 22 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी के शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 29 फीसदी है. वहीं पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 168 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून तिमाही में कंपनी ने 197 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में भी कंपनी ने 197 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है.
इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसदी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 9 फीसदी के आसपास है और पौने 2 फीसदी की शेयरहोल्डिंग्स पब्लिक शेयरहोल्डिंग है.
12:23 PM IST