45% रिटर्न के लिए तैयार यह Maharatna PSU Stock, पोर्टफोलियो के लिए करें BUY
Maharatna PSU Stocks to BUY: कोल इंडिया ने 300 रुपए प्रति टन सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज का ऐलान किया है. माना जा है कि इससे 3877 करोड़ का एडिशनल रेवेन्यू आएगा. ब्रोकरेज ने 45% अपसाइड का टारगेट दिया है.
Maharatna PSU Stocks to BUY.
)
Maharatna PSU Stocks to BUY.
Maharatna PSU Stocks to BUY: कोल इंडिया दुनिया की टॉप कोल प्रोड्यूसर में एक है. वर्तमान में यह 82 माइन्स का संचालन करती है जो 8 राज्यों में स्थित है. भारत का 75% कोल प्रोडक्शन इस कंपनी की तरफ से किया जाता है. 55% कमर्शियल एनर्जी प्रोडक्शन कोल इंडिया के कोयले से होती है. इसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. गुरुवार को कंपनी की तरफ से सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज का ऐलान किया गया, जिसके बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं और 45% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 364 रुपए (Coal India Share Price) पर है.
300 रुपए प्रति टन के सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज का ऐलान
शेयर बाजार को भेजी सूचना में कोल इंडिया ने कहा कि 1 मई 2025 से 300 रुपए प्रति टन सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज लगाया जाएगा. यह चार्ज कंपनी की सब्सिडियरी नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सभी माइन्स पर लागू होंगे. माना जा रहा है कि इससे कंपनी 3877 करोड़ रुपए का एडिशनल रेवेन्यू जेनरेट करेगी. इस खबर के कारण आज शेयर में तेजी देखी जा रही है और यह ढाई फीसदी मजबूत होकर 372 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Coal India Share Price Target
TRENDING NOW
Morgan Stanley ने कोल इंडिया के लिए ओवरवेट की रेटिंग को मेंटेन किया है और 525 रुपए का टारगेट दिया है जो कल के क्लोजिंग के मुकाबले 45% ज्यादा है. ऐनालिस्ट ने कहा कि यह चार्ज FY26 के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का 2.5% है . JP Morgan ने कोल इंडिया के लिए न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 395 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपए कर दिया गया है. सिंगरौली चार्ज के कारण FY26-27 के लिए EBITDA में 8-10% का उछाल आएगा. इस समय इंटरनेशनल मार्केट में थर्मल कोल का भाव दबाव पर है जिसके कारण कोल इंडिया को परेशानी हो रही है. प्राइस प्रेसर के कारण e-auction प्रीमियम भी घटा है. इसके अलावा प्रोडक्शन और इवैकुएशन ग्रोथ भी कमजोर है.
Coal India Performance
FY25 में अब तक कोल इंडिया के परफॉर्मेंस की बात करें तो 9M में कोल प्रोडक्शन 2% उछाल के साथ 543.36 MT रहा जबकि लक्ष्य 575.42 MT रहा था. ऑफटेक 2% उछाल के साथ 560.62 MT रहा जिसका लक्ष्य 617.74 MT रखा गया था. फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो प्रॉफिट बिफोर टैक्स 8% की गिरावट के साथ 34093 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 11% गिरावट के साथ 25710 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 2% की गिरावट के साथ 102917 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:25 AM IST