₹200 से सस्ता Maharatna PSU Stock बना 2024 के लिए टॉप पिक, मोतीलाल ओसवाल ने 39% बढ़ाया टारगेट
Maharatna PSU stock 2024 Top Picks: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 2024 के लिए स्टॉक को टॉप पिक बनाया है. गैस कीमतों में बढ़ोतरी, पेटकेम में सुधार और PSU कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स को देखते हुए ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है.
Maharatna PSU stock to Buy in 2024
Maharatna PSU stock to Buy in 2024
Maharatna PSU stock 2024 Top Picks: महारत्न कंपनी गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) के शेयर को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 2024 के लिए टॉप पिक बनाया है. गैस कीमतों में बढ़ोतरी, पेटकेम में सुधार और PSU कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स को देखते हुए ब्रोकरेज ने स्टॉक की री-रेटिंग की है. साथ ही टारगेट प्राइस में 39 फीसदी का इजाफा किया है. शुक्रवार (29 दिसंबर 2023) के कारोबार में गेल इंडिया का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. साल 2023 में इस PSU स्टॉक ने करीब 68 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को डिलिवरी किया.
GAIL: ₹195 का भाव छुएगा
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 से बढ़ाकर 195 रुपये किया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टागरेट करीब 39 फीसदी बढ़ाया है. 2023 में इस सरकारी शेयर ने निवेशकों को 68 फीसदी का रिटर्न दिया. जबकि बीते 6 महीने में शेयर 55 फीसदी उछल चुका है. गैस मार्केटिंग एंड ट्रांसमिशन के क्षेत्र में काम करनी वाली इस सरकारी कंपनी का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ से ज्यादा है.
GAIL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, अच्छे ट्रांसमिशन वॉल्यूम और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में बदलाव से FY26 कंपनी के ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) में सुधार होगा. FY23 के 9.5% के निचले स्तर से FY26 तक ROE में 15 फीसदी का सुधार हो सकता है. FY23-26 में ट्रांसमिशन वॉल्यूम CAGR 9 फीसदी है. बढ़ते घरेलु गैस आउटपुट से वॉल्यूम में बढ़त की उम्मीद है. बढ़ते LNG regasification से गैस कंजम्प्शन में बढ़त संभव है. गैस प्राइस में बढ़त, पेटकेम में सुधारऔर नई प्रोजेक्ट्स से री-रेटिंग किया. FY24-26E में capex 64% बढ़ने के बावजूद, FY26 में अनुमानित 4560 करोड़ फ्री कैश फ्लो रिपोर्ट करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कोर कारोबार का वैल्यू 12x Dec’25E और 13.7 का adjusted EPS है. FY26E के करंट ट्रेडिंग PB 1.3X को बढ़ाकर 1.6X का वैल्यू किया है. FY23-26E पर 32 फीसदी का EBITDA CAGR रह सकता है. टारगेट लक्ष्य 140 से बढ़ाकर 195 किया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:07 PM IST