₹508 टच करेगा ये मल्टीबैगर PSU Stock, तुरंत खरीद लें; 1 साल में 100% मिला रिटर्न
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने महारत्न PSU शेयर कोल इंडिया पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में निवेशकों के पैसे डबल कर चुका यह सरकारी शेयर एक और लंबी छलांग को तैयार है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में बुधवार (3 अप्रैल) को सपाट शुरुआत हुई. शेयर में मूवमेंट देखा जा रहा है. कंपनी का प्रोडक्शन मोमेंटम बना हुआ है. मार्च 2024 में प्रोडक्शन में 6 फीसदी सालाना ग्रोथ दर्ज की गई. आगे का आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने महारत्न PSU शेयर कोल इंडिया पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में निवेशकों के पैसे डबल कर चुका यह सरकारी शेयर एक और लंबी छलांग को तैयार है.
Coal India: ₹508 छुएगा भाव
एंटिक ने कोल इंडिया में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 508 रुपये रखा है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर 443 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का अच्छा-खासा उछाल आ सकता है. कोल इंडिया निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 6 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, इस साल अब तक शेयर 17 फीसदी चढ़ चुका है.
Coal India: ब्रोकरेज की राय
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि कोल इंडिया का प्रोडक्शन मार्च में 89 MT (up 6% YoY) रहा, जबकि ऑफटेक 69 MT (up 7% YoY) दर्ज किया गया. FY24 में प्रोडक्शन 774 MT (up 10% YoY) दर्ज किया गया. इसी अवधि में ऑफटेक 754 MT (up 9% YoY) दर्ज किया गया. FY25 में कोल इंडिया ने 838 MT के प्रोडक्शन/ऑफटेक का टारगेट रखा है. यह सालाना आधार पर 8 फीसदी ज्यादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोल इंडिया ने अगले 5 साल में 80,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का प्लान रखना है. साथ ही 1 btpa से ज्यादा का टारगेट हासिल करने का लक्ष्य है. FY22–26E के दौरान कंपनी रेवेन्यू/ EBITDA में 15%/ 16% CAGR की उम्मीद है. स्टॉक पर 508/शेयर टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:34 PM IST