महारत्न PSU Stock में धमाकेदार कमाई का मौका, 55% ऊपर का बड़ा टारगेट; आपके पास है क्या?
Maharatna PSU Stock: ONGC के शेयरों को लेकर Jefferies ने बुलिश रुख बरकरार रखा है. इसपर BUY की राय को मेंटेन रखते हुे ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹375 का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 55% का अपसाइड टारगेट है.
)
10:47 AM IST
Maharatna PSU Stock: ऑयल एंड गैस सेक्टर की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Oil & Natural Gas Corporation (ONGC) के शेयरों को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफ्रीज (Jefferies) ने बुलिश रुख बरकरार रखा है. इसपर BUY की राय को मेंटेन रखते हुे ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ₹375 का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 55% का अपसाइड टारगेट है. शुक्रवार को शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ ₹252 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक अपने ऑल-टाइम हाई ₹345 (1 अगस्त 2024) से लगभग 30% नीचे आ चुका है. ऐसे में, निवेशकों के लिए यह खरीदारी का बढ़िया मौका हो सकता है.
ONGC पर Jefferies क्यों है बुलिश?
Jefferies ने ONGC के लिए अपनी 'BUY' रेटिंग को बरकरार रखा है और स्टॉक को लेकर पॉजिटिव अप्रोच दिखाया है. ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी अगले कुछ सालों में मजबूत उत्पादन वृद्धि दर्ज कर सकती है. ONGC ने हाल ही में US रोडशो में बताया कि वह FY26-30 के दौरान 10-12% उत्पादन CAGR हासिल करने की उम्मीद कर रही है, जिसमें मुंबई हाई क्षेत्र की ग्रोथ अहम रहेगी.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, BP (British Petroleum) ने रमाइला क्षेत्र में 40% प्रोडक्शन ग्रोथ दर्ज की थी, जो ONGC के लिए भी पॉजिटिव है. इसके अलावा, कच्चे तेल और गैस की कीमतों में सुधार से कंपनी को आगामी वित्त वर्षों में 14% की सालाना EPS वृद्धि मिलने की संभावना है. Jefferies ने कहा कि मौजूदा स्टॉक वैल्यूएशन में केवल $55 प्रति बैरल क्रूड प्राइस डिस्काउंट हो रहा है, जिससे कंपनी के लिए रिस्क-रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव हो गया है.
ONGC के लिए अभी पॉजिटिव क्या है?
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
कंपनी को उम्मीद है कि FY25-FY27 तक गैस उत्पादन 9% सालाना की दर से बढ़ेगा. FY26/27 में कच्चे तेल की कीमत $75-80 प्रति बैरल रहने का अनुमान है. घरेलू गैस कीमत $6.50/mmbtu पर स्थिर बनी रहने की संभावना है. KG बेसिन में जून 2025 तक उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है. मुंबई हाई क्षेत्र में उत्पादन वृद्धि बेहतर रहने की संभावना है.
10:47 AM IST