LIC: ऑल टाइम लो पर बीमा कंपनी का शेयर, 1 दिन में निवेशकों को ₹5622 करोड़ की लगी चपत
LIC stock all time low: सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर बुधवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. बीते 5 दिन में शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. महज एक दिन में कंपनी का मार्केट कैप 5600 करोड़ से ज्यादा खत्म हो गया.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
LIC stock all time low: जीवन बीमा कंपनी LIC के स्टॉक बुधवार को (28 सितंबर 2022) को ऑल टाइम लो पर आ गया. ट्रेडिंग सेशन में एलआईसी का शेयर BSE पर 620.15 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. कारोबार के आखिर में यह 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 620.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. LIC के स्टॉक में आई भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के एक दिन में 5,622 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग गई. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में सरकारी बीमा कंपनी का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
LIC के स्टॉक में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरआत हुई. BSE पर शेयर 627 रुपये पर खुला. इससे पहले 27 सितंबर 2022 को शेयर 629.05 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को कारोबार के दौरान शेयर 620.15 रुपये का रिकॉर्ड निचले तक लुढ़क गया. यह स्टॉक का रिकॉर्ड निचला स्तर है. सेशन के दौरान शेयर 628 रुपये तक मजबूत हुआ. आखिर में पिछले सत्र के मुकाबले करीब 1.29 फीसदी टूटकर 621.15 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, निवेशकों को एक दिन में करीब 5622 करोड़ रुपये की चपत लग गई.
2.07 लाख करोड़ मार्केट कैप साफ
LIC में 28 सितंबर 2022 की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,92,877 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. इस लिहाज से अबतक LIC के निवेशकों को करीब 2.07 लाख करोड़ की चपत लग चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई थी. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. वहीं, 28 सितंबर 2022 को BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से 35 फीसदी टूटकर 620.15 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. शेयर के लिए 920 रुपये हाई और 620.15 रुपये आल टाइम लो है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST