इस फार्मा कंपनी पर LIC ने जताया भरोसा, खरीदी 7.7 फीसदी हिस्सेदारी
डॉ रेड्डीज के मुताबिक 15 जून से 30 सितंबर के दौरान LIC ने 33,86,486 शेयर खरीदे. यह कंपनी की 2.034 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे ओपन मार्केट में खरीदा गया.
जीवन बीमा निगम (LIC) ने फार्मा सेक्टर की कंपनी डॉ रेड्डीज में हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक फार्मा कंपनी में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 7.7 फीसदी हो गई है. पहले LIC की हिस्सेदारी 5.65 फीसदी थी. डॉ रेड्डीज ने सोमवार को बताया कि LIC ने ओपन मार्केट में कंपनी के 33.86 लाख शेयर खरीदे.
ओपन मार्केट में खरीदे शेयर
डॉ रेड्डीज के मुताबिक 15 जून से 30 सितंबर के दौरान LIC ने 33,86,486 शेयर खरीदे. यह कंपनी की 2.034 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे ओपन मार्केट में खरीदा गया. इससे डॉ रेड्डीज में LIC की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.7 फीसदी हो गई है. कमजोर बाजार में भी डॉ रेड्डीज का शेयर करीब 2 फीसदी ऊपर 4400 रुपए के अहम स्तर के ऊपर बंद हुआ है. वहीं LIC का शेयर सपाट रहा और मामूली गिरावट के साथ 620 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
66 देशों में है डॉ रेड्डीज का कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि डॉ रेड्डीज भारत के दिग्गज फार्मा कंपनी है. इसकी स्थापना 1984 में हुई थी. इस समय कंपनी की मौजूदगी भारत समेत 66 देशों में है. कंपनी के साथ 24700 से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं. डॉ रेड्डीज API, जेनरिक, ब्रांडेड जेनरिक, बायोसिमलर्स और अन्य फार्मा प्रोडक्ट्स तैयार करती है.
दीपक नाइट्रेट में भी बढ़ाई हिस्सेदारी
LIC ने इससे पहले दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. सरकारी बीमा कंपनी ने ओपन मार्केट में फर्टिलाइजर कंपनी में 70,087 शेयर खरीदे. 30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक दीपक नाइट्रेट में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 5.028 फीसदी हो गई है, जोकि पहले 4.977 फीसदी थी. दीपक नाइट्रेड भारत की दिग्गज इंटरमीडिएट सप्लाई करने वाली कंपनी है.
08:00 PM IST