2 महीने पहले आया था IPO, 25% करेक्शन के बाद शेयर पर आई BUY की राय, जानें टारगेट
Stocks to BUY: Laxmi Dental पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने कवरेज की शुरुआत की है और इसपर अच्छे-खासे पोटेंशियल रिटर्न के लिए खरीदारी की राय है. शेयर बुधवार को 5% की तेजी के साथ 435 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.
)
Stocks to BUY: शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी Laxmi Dental पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने कवरेज की शुरुआत की है और इसपर अच्छे-खासे पोटेंशियल रिटर्न के लिए खरीदारी की राय है. शेयर बुधवार को 5% की तेजी के साथ 435 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. इस साल 24 जनवरी को शेयर 425 रुपये के आसपास लिस्ट हुआ था. वहां से ये 584 रुपये के हाई पर गया था. अब इस ऑल टाइम हाई के लेवल से 25% नीचे चल रहा है.
Nuvama ने Laxmi Dental पर की कवरेज की शुरुआत
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि भारत में डेंटल समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद देश का डेंटल केयर मार्केट अभी भी अंडरपेनेट्रेटेड और फ्रैग्मेंटेड है. इसी वजह से इस सेक्टर में कंपनियों के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं. लक्ष्मी डेंटल इस उद्योग में तेजी से उभरता हुआ नाम है. Nuvama ने ₹570 के टारगेट के साथ ‘BUY’ रेटिंग दी है, जोकि मौजूदा भाव से 31% का हाई है.
Laxmi Dental के लिए कैसा है आउटलुक?
ब्रोकरेज ने कहा कि डेंटल केयर इंडस्ट्री अब मेटल-फ्री प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रही है, जिससे इस सेगमेंट में ग्रोथ के बड़े अवसर बन रहे हैं. इसके अलावा, फिजिकल इम्प्रेशन से डिजिटल टेक्नोलॉजी की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहा है. इस बदलाव के कारण लैब बिजनेस में 20% CAGR की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है, जिससे इस सेक्टर की कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है.
TRENDING NOW
डेंटल केयर का एलाइनर्स सेगमेंट शुरुआती स्टेज पर है, लेकिन इसमें तेज़ी से ग्रोथ देखने को मिल रही है. FY25E-28E तक इस सेगमेंट में 39% CAGR की ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा, किड्स-इ-डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली लक्ष्मी डेंटल देश की इकलौती भारतीय ब्रांड है. इस कैटेगरी में FY24-28E के बीच बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो सकती है, जिससे यह कंपनी के लिए एक मजबूत ग्रोथ ड्राइवर बन सकता है.
Laxmi Dental Financials
लक्ष्मी डेंटल के लिए FY25-28 में 26% CAGR की रेवेन्यू ग्रोथ और 59% CAGR की अडजस्टेड नेट प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है. कंपनी की RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड) 19% से बढ़कर 29% तक पहुंच सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:00 PM IST