ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks, एक्सपर्ट ने कहा - खरीदें; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजों और खबरों के ट्रिगर्स के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज खरीदारी के लिए मिडकैप सेक्टर के 3 शेयरों को पिक किया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. नतीजों और खबरों के ट्रिगर्स के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज खरीदारी के लिए मिडकैप सेक्टर के 3 शेयरों को पिक किया है. लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए उन्होंने झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर La Opala समेत Grindwell Norton और Borosil Renewables पर खरीदारी की राय दी है.
लंबी अवधि में होगी मोटी कमाई
विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Borosil Renewables के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 460 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह घरेलू कंपनी सोलार ग्लास बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सोलर पैनल, ग्रीन हाउसेज के लिए होता है. सरकार का भी फोकस रिन्युएबल पर है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. Borosil Renewables की मौजूदगी यूरोप में भी है. लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 600 रुपए का टारगेट है.
पोजीशनल पिक देगा तगड़ा रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने Grindwell Norton के शेयर को पिक किया है. शेयर करीब 2300 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. एड्रेसिव्स, सेरेमिक्स, सिलिकन कार्बाइड बनाती है. कंपनी का नया प्लांट भी हाल ही में शुरू हुआ है. शेयर पर खरीदारी की राय है. पोजीशनल टारगेट 2375 रुपए का है. साथ ही 2250 रुपए का स्टॉपलॉस है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक पसंद
TRENDING NOW
विकास सेठी ने तीसरा शेयर La Opala को पिक किया है. बता दें कि शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. उन्होंने कहा कि शेयर शॉर्ट टर्म में 490 रुपए का टारगेट और स्टॉपलॉस 460 रुपए का है. शेयर का मौजूदा भाव 470 रुपए के आसपास का है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 31, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- La Opala
Positional Term- Grindwell Norton
Long Term- Borosil Renewables Ltd@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StockToBuy pic.twitter.com/s3oE4tJhaw
03:46 PM IST