45% टूटा यह Solar Stock, फिर से चमकने के लिए तैयार
Solar Stocks to BUY: केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर सेगमेंट की दिग्गज पावर जेनरेशन कंपनी है. अपने हाई से शेयर 45% करेक्टेड है. SBI सिक्योरिटीज ने इसमें खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
KPI Green Energy Share Price Target 2025.
)
KPI Green Energy Share Price Target 2025.
Solar Stocks to BUY: केपीआई ग्रीन एनर्जी एक मल्टीबैगर सोलर पावर स्टॉक है. गुजरात आधारित यह कंपनी सोलर पावर जेनरेशन बिजनेस में है. यह मुख्य रूप से 2 सेगमेंट में काम करती है. पहला सेगमेंट IPP यानी इंडिविजुअल पावर प्रोड्यूसर और दूसरा कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर का है. दूसरे वर्टिकल से कंपनी का मैक्सिमम रेवेन्यू आता है. शेयर बाजार के करेक्शन में यह शेयर अपने हाई से 45% टूट चुका है. इस भाव पर ब्रोकरेज को यह स्टॉक काफी पसंद आ रहा है.
KPI Green Energy Share Price Target
इस समय KPI Green Energy का शेयर 410 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगस्त 2024 में शेयर ने 745 रुपए का लाइफ टाइम हाई बनाया था. उसके बाद करेक्शन की शुरुआत हुई और यह 29 जनवरी 2025 को 314 रुपए तक फिसल गया था. वर्तमान भाव पर यह अपने हाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहा है. SBI सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अगले 12-18 महीने के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है और 549 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारगेट करीब 32% अधिक है.
ऑर्डर बुक दमदार और आउटलुक शानदार
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ग्रोथ ट्रैक पर बना हुआ है. कंपनी FY25 में सॉलिड ग्रोथ के ट्रैक पर दौड़ रही है. CPP यानी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार है. चालू वित्त वर्ष के अब तक 9 महीनों में कंपनी के रेवेन्यू में सीपीपी सेगमेंट का योगदान 87% और आईपीपी सेगमेंट का योगदान 13% है. 15 जनवरी 2025 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 2869 MW का है. इसमें 1271 MW का ऑर्डर आईपीपी सेगमेंट से है जिसे FY27 तक पूरा कर दिया जाएगा. वहीं, 1598 MW का सीपीपी ऑर्डर अगले 12-18 महीनों में पूरा किया जाएगा. 2030 तक 10 GW की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा गया है.
सेक्टर के लिए टेलविंड है
TRENDING NOW
कंपनी अब अपना एक्सपैंशन गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा में भी कर रही है. हाल ही में कंपनी को कोल इंडिया से 300 MW का अब तक का सबसे बड़ ऑर्डर मिला है जो 1311 करोड़ रुपए का है. राजस्थान सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी डेवलप करने के लिए करार भी किया गया है. सरकार भी रिन्यूएबल्स एनर्जी को लेकर अग्रेसिव है. कुल मिलाकर सेक्टर के लिए टेलविंड है और कंपनी का आउटलुक भी अच्छा नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:06 PM IST