बाजार खुलते ही फिर तूफान हुआ ये Multibagger Stock, ब्रोकरेज ने कहा - ₹430 तक जाएगा भाव
शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. Sensex और Nifty LifeTime High पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की चौतरफा तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इनमें Energy Sector का भी एक शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. Sensex और Nifty LifeTime High पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की चौतरफा तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इनमें Energy Sector का भी एक शेयर शामिल हैं. इसका नाम JSW Energy है, जोकि बाजार खुलते ही 5% चढ़ गया. शेयर ने 5 सालों में 333% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते स्टॉक एक बार फिर तेजी में है. 2 ब्रोकरेज ने शेयर पर पॉजिटिव रेटिंग दी है.
शेयर देगा 57% रिटर्न!
घरेलू ब्रोकरेज हाउस Chola Sec ने JSW Energy के शेयर पर कवरेज की शुरू की है. साथ ही शेयर पर 430 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक 3 साल में PAT दोगुना से भी ज्यादा होने की उम्मीद है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY23 का PAT 1480 करोड़ रुपए से बढ़कर 3000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज के मुताबिक सरकार के साथ लॉन्ग टर्म PPA से कैश फ्लो में मजबूती बनी रहेगी.
Antique ने भी दी Buy रेटिंग
JSW Energy के शेयर पर Antique ने भी खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने पिछले हफ्ते भी आई अपनी रिपोर्ट में शेयर पर रेटिंग को SELL से डबल अपग्रेड कर BUY की. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ाया है. इसे 209 रुपए से बढ़ाकर 316 रुपए कर दिया है.
Renewable Capacity expansion
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY26 तक कुल क्षमता 6.6 GW से बढाकर 9.77 GW की लक्ष्य और 2030 तक 20 GW का लक्ष्य
क्षमता विस्तार में अधिकतर विस्तार रिन्यूएबल में
FY26 तक कुल Installed capacity का 61% रिन्यूएबल से
फिलहाल कुल Installed capacity में 52% रिन्यूएबल का है
FY30 तक कुल क्षमता में रिन्यूएबल से 85% होगा
Current Installed capacity
Total Installed capacity 6.61 MW
Thermal 3.15 MW (47.7%)
Wind 1.40 MW (21.1%)
Hydro 1.39 MW (21%)
Solar 0.65 MW (9.83%)
Energy storage
कंपनी का forward thinking बिज़नेस एप्रोच,एनर्जी स्टोरज में अभी से निवेश
भारत के पास एनर्जी स्टोरेज के 96 GW संभावित संसाधन
जिसमे से 10.8 GW JSW एनर्जी के पास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST