₹178 तक जाएगा का ये प्राइवेट बैंक शेयर! Q1 नतीजों पर ब्रोकरेज बुलिश; 1 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹2.5 लाख से ज्यादा
Jhujhunwala Portfolio Bank Share: ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. इस बैंकिंग शेयर में बीते एक साल में निवेशकों को 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Jhujhunwala Portfolio Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के स्टॉक्स में मंगलवार (18 जुलाई) को मूवमेंट है. शुरुआती कारोबार में शेयर में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. हालांकि, थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली देखी गई. बैंक की पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे बेहतर रहे हैं. मुनाफा 57 फीसदी उछला है. इसके अलावा, इनकम में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई और एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. बेहतर नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay) और एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking Limited) ने करूर वैश्य बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. यह बैंकिंग शेयर बीते एक साल में निवेशकों को 168 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Karur Vysya Bank: ₹178 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज फर्म एमके (Emkay) ने भी करूर वैश्य बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 178 रुपये रखा है. 17 जुलाई को शेयर का भाव 126 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने करूर वैश्य बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 155 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बेहतर स्थिति में बना हुआ है. बैंक की सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 17 फीसदी रही है. हालांकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन 18 bps (QoQ) और 34 bps (YoY) घटा है. बैंक की अन्य स्रोतों से इनकम अच्छी रही है. नॉन-कोर इनकम 130 करोड़ रुपये रही. जबकि अनुमान 80 करोड़ का था. हालांकि, इम्प्लॉई कॉस्ट अनुमान से 15 फीसदी ज्यादा रही. बैंक ने अपनी बैलेंस शीट अच्छी की है. FY24 के लिए अर्निंग्स अनुमान 6 फीसदी बढ़ाया है. ब्रोकरेज की बैंक पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट 150 से बढ़ाकर 155 किया है.
Karur Vysya Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
करूर वैश्य बैंक का अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 57 फीसदी उछलकर 359 करोड़ हो चुका है. बैंक ने जून 2022 तिमाही में 235 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को दी जानकारी बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,673 करोड़ रुपये रही थी.
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 1,883 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,474 करोड़ रुपये थी. बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ. जून, 2023 के अंत तक कुल लोन पर बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर 1.99 फीसदी रह गई. जून, 2022 में यह 5.28 फीसदी पर थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.93 फीसदी से घटकर 0.59 फीसदी रह गया.
Karur Vysya Bank: 1 साल में ₹1 लाख के बने ₹2.5 लाख से ज्यादा
करूर वैश्य बैंक निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले एक साल में प्राइवेट बैंक शेयर में 168 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. यानी, एक साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 2.68 लाख रुपये हो गई. 2023 में अब तक स्टॉक में 15 फीसदी का उछाल है झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में यह शेयर लंबे समय से है. मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की करूर वैश्य बैंक में 2.9 फीसदी (23,151,719 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:33 PM IST