IT सेक्टर में रिकॉर्डतोड़ तेजी की क्या है वजह? TCS, Infosys, HCL Tech दौड़े, क्या 2024 में भी जारी रहेगी रैली?
IT Sector: शेयर बाजार में धुआंधार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं.
IT Sector: शेयर बाजार में धुआंधार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. बाजार में जारी धमाकेदार तेजी में एक ट्रिगर IT सेक्टर में बंपर तेजी भी है. NSE पर IT इंडेक्स 20 महीने के हाई पर पहुंच गया है, जोकि 4.5% ऊपर ट्रेड कर रहा. क्योंकि सेक्टर सभी प्रमुख स्टॉक्स 4-4 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि IT सेक्टर में इतनी बड़ी तेजी क्यों है? और क्या यह तेजी अलगे साल भी जारी रहने वाली है?
IT सेक्टर में रिकॉर्ड तेजी
एनलिस्ट्स के मुताबिक IT इंडेक्स में ज़ोरदार तेजी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. जोकि फिलहाल 7 अप्रैल 2022 के बाद सबसे उच्चतम स्तरों पर ट्रेड कर रहा. NSE पर इंडेक्स 20 महीने की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. यह 35,712 के लेवल पर कारोबार कर रहा.
IT सेक्टर में तेजी की क्या है वजह?
सबसे बड़ा ट्रिगर अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी US Fed है, जिसने दिसंबर 2023 में हुई मीटिंग में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है. साथ ही नए साल यानी 2024 में 3 बार ब्याज दरें घटाने का अनुमान जताया है. ऐसे में 2024 में ब्याज दरें घटने से BFSI वर्टीकल भी तेज रिकवरी की संभावना है. इसके अलावा अमेरिका में लगातार पिछले 5 महीनों से अनुमान से बेहतर रिटेल बिक्री आंकड़े आ रहे. आगे भी US के रिटेल वर्टीकल में अच्छी ग्रोथ भी आने की उम्मीद है.
ये फैक्टर भी कर रहे सपोर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
US Fed ने देश की GDP को लेकर पॉजिटिव अनुमान दिया है, जिसमें GDP का अनुमान 0.5% से बढ़ाया है. इसके अलावा 2024 में दूसरे छमाही में नार्थ अमेरिका में रिकवरी की उम्मीद जताई है. भारतीय मार्केट के लिहाज से देखें तो HfS रिसर्च ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि 2023 के 2% बढ़त के मुकाबले 2024 के IT बजट में 9% की बढ़त का अनुमान है. इन सभी ट्रिगर्स ने सेक्टर में जोश भरने का काम किया है.
US रिटेल बिक्री ट्रेंड
Month MoM बढ़त (%) अनुमान
July +0.5% +0.4%
Aug +०.6% +0.2%
Sep +0.7% +0.3%
Oct -0.1% -0.3%
Nov +0.3% -0.1%
03:25 PM IST