IREDA के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 6% उछला शेयर, SJVN में भी तेजी; क्या रही वजह?
IREDA Share Price: आज IREDA )Indian Renewable Energy Development Agency) और SJVN के शेयर फोकस में हैं. दरअसल, एक प्रोजेक्ट के लिए डील करने के बाद कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी जा रही है.
IREDA Share Price: रिन्युएबल एनर्जी स्पेस के शेयरों पर खास फोकस बना हुआ है. कल Suzlon के शेयरों में तेजी के बाद आज IREDA )Indian Renewable Energy Development Agency) और SJVN के शेयर फोकस में हैं. दरअसल, एक प्रोजेक्ट के लिए डील करने के बाद कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी जा रही है.
IREDA ने SJVN और GMR Energy के साथ हाथ मिलाया
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने नेपाल में 900 मेगावाट की ऊपरी करनाली जलविद्युत परियोजना के विकास और क्रियान्वयन के लिए एसजेवीएन और जीएमआर एनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इरेडा ने सोमवार को बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाना है.
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण जलविद्युत परियोजना में हमारा निवेश नवीकरणीय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने को लेकर इरेडा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सहयोग न केवल नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र के विकास को गति देगा बल्कि क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग को भी मजबूत करेगा. यह पर्यावरण अनुकूल वृद्धि के हमारे साझा लक्ष्य का समर्थन करता है.’’
शेयरों में आई तेजी
TRENDING NOW
इस खबर का असर बाजार में इन Stocks के भाव पर दिख रहा है. IREDA आज के कारोबार में 6% तक उछला और 239 के इंट्राडे हाई पर गया. इसकी ओपनिंग 228 रुपये के भाव पर हुई थी. SJVN का शेयर भी 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. शेयर 131 रुपये के हाई पर गया था. अगर इनके रिटर्न की बात करें तो IREDA का प्रदर्शन पिछले 1 साल में शानदार रहा है. इरेडा के निवेशकों को बीते 1 साल में 288% का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, इस साल अभी तक यानी कि 8 महीनों से कुछ ज्यादा के वक्त में शेयर 122% की तेजी दिखा चुका है. 6 महीनों में शेयर 65% चढ़ा है. हालांकि, 1 महीनों से यहां गिरावट का माहौल है और शेयर लगभग 6% डाउन रहा है.
SJVN के शेयरों में इस साल 39% की तेजी दर्ज की गई है. 1 साल में इस शेयर ने 69% का रिटर्न दिया है. हालांकि, यहां पिछले 6 महीनों में इसमें ज्यादा एक्शन नहीं रहा है. शेयर लगभग 9% ही चढ़ा है. वहीं, 1 महीने में इसमें करीब 8% की गिरावट आई है.
12:59 PM IST