इनरवियर बनाने वाली कंपनी के स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, BUY की सलाह; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज
Stocks to Buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने पेज इंडस्ट्रीज पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 21 फीसदी करेक्ट हो चुका है.
stocks to buy
stocks to buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अंडरवियर, स्पोर्टसवियर, स्पिलवियर, एक्टिववियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला. शेयर में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है. यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 21 फीसदी करेक्ट हो चुका है. इसके चलते शेयर आकर्षक नजर आ रहा है. बेहतर आउटलुक के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने पेज इंडस्ट्रीज पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
Page Industries: ₹44000 का टारगेट
UBS ने पेज इंडस्ट्रीज के शेयर पर कवरेज शुरू किया है. 44,000 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है. 15 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 34661 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 27 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे सकता है. यह शेयर अपने हाई से अच्छाखासा करेक्ट हो चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 10 फीसदी टूट चुका है. शेयर का 52 वीक हाई 43,599 है. यहां से शेयर करीब 21 फीसदी सस्ता मिल रहा है. बता दें, इनरवियर मार्केट में दमदार पैठ रखने वाली कंपनी का करीब 140 देशों में कारोबार है. कंपनी जॉकी (JOCKEY) ब्रांड से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करती है.
Page Industries: इनरवियर मार्केट में दमदार ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस UBS का कहना है कि डिमांड में तेजी आने से वॉल्यूम में जबरदस्त इजाफा होगा. मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन और ब्रांड से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का मानना है कि इनरवियर मार्केट में मजबूत ग्रोथ की क्षमता है. कंपनी का मार्जिन्स महामारी के पहले के लेवल पर पहुंचेगा. यह शेयर अपने 80x one-year forward PE के पिक से करीब 35 फीसदी डी-रेटेड हो चुका है. इस शेयर में गिरावट की क्षमता सीमित है. मीडियम टर्म में यह शेयर अपने ऐतिहासिक एवरेज मल्टीपल को री-रेट कर सकता है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST