नतीजों के बाद Infosys के शेयर में क्या करें? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने निवेशकों को दी IT Stocks पर ये स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi on Infosys Share:अनिल सिंघवी ने कहा कि Infosys के मैनेजमेंट ने गाइडेंस घटाने की बात कही है, जिसका बाजार ने उम्मीद तक नहीं किया था. जबकि 2 दिन पहले ही IT कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है.
Anil Singhvi on Infosys Share: नतीजों के सीजन चल रहा है. बड़ी से लेकर छोटी कंपनियां जून तिमाही (Q1 Results) के नतीजे जारी कर रही हैं. इनमें से कई दिग्गज कंपनियों के शेयर नतीजों के बूते बाजार का रुख बदलने का दम रखते हैं. ऐसा ही एक शेयर IT सेक्टर का Infosys का शेयर है, जो नतीजों के चलते फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने शेयर और पूरे सेक्टर पर एनलिसिस किया है.
Infosys ने दिया बाजार को झटका
अनिल सिंघवी ने कहा कि Infosys के मैनेजमेंट ने गाइडेंस घटाने की बात कही है, जिसका बाजार ने उम्मीद तक नहीं किया था. जबकि 2 दिन पहले ही IT कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. उन्होंने कहा कि बाजार, IT सेक्टर समेत इंफोसिस (Infosys Share Price) के लिए भी यह बड़ा झटका है. Infosys ADR भी करीब 8% तक गिरा है. इससे IT शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की जा सकती है. इसमें करीब 3-4% की गिरावट देखने को मिल सकती है.
Infosys के गाइडेंस में कटौती से झटका क्यों?
मार्केट गुरु ने कहा कि इंफोसिस (Infosys Q1 Results) के नतीजे पहली तिमाही में सबसे अच्छा रहा, लेकिन गाइडेंस में कटौती से झटका लगेगा. शेयर आज 8-10% तक टूट सकता है. सेक्टर के अन्य छोटे-मोटे शेयरों में 3-5% की गिरावट देखने को मिल सकती है. गाइडेंस घटना बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि बाजार इसके लिए तैयार नहीं था. बाजार इसके उलट सारे IT शेयरों में दम भरा. इसके अलावा पिछले हफ्ते और 3 महीनों में IT शेयरों में लगातार खरीदारी देखने को मिली.
निवेशकों को क्या है सलाह?
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी (Anil Singhvi on Infosys Share) ने कहा कि इंफोसिस 65 का EPS करेगा और शेयर पर 18x दिया जा सकता है. इस लिहाज से भाव 1170 रुपए का बनता है. उन्होंने कहा कि 1200 रुपए के आसपास शेयर स्थिर हो जाना चाहिए. शेयर गुरुवार को 1449 रुपए के पास बंद हुआ था. यानी 1150 से 1250 रुपए के आसपास फंड्स आराम से खरीद सकते हैं. निवेशकों के लिए उन्होंने कहा कि अगर शेयर 1400-1450 रुपए की रेंज में खरीदा है, तो मूड-माहौल देखकर 1200 के आसपास खरीदारी करके एवरेज कर सकते हैं.
Infosys Q1 Results (conso) (QoQ)
Q1FY24 Q4FY23 %QOQ
Rev 37933 CR VS 37441 CR,UP 1.3%
$Rev 461.7 CR VS 455.4 CR, UP 1.4%
EBIT 7891 CR VS 7877 CR,UP 0.2%
Margin 20.8% VS 21.0%
PAT 5945 CR VS 6128 CR,DOWN -3.0%
गाइडेंस में बड़ी कटौती
CC revenue growth of 1% qoq
large deal TCV of $2.3 bn
FY24 CC revenue growth guidance 1%-3.5% (4-7% est)
FY24 operating margin guidance of 20%-22% (20-22% est)
Strong large deal closures and robust deal pipeline
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:37 AM IST