सीजफायर के बाद शेयर बाजार का जोश हाई, ब्रोकरेज ने चुने नोट छापने वाले ये 5 Stocks
Stock to Buy: पिछले डेढ़ महीने से बाजार में अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य और बेहतर हो रही है. इससे निवेशकों को अब थोड़ी क्लैरिटी मिल गई है.
)
02:28 PM IST
Stock to Buy: भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम का असर सोमवार (12 मई) को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा. सेंसेक्स में 2500 से ज्यादा अंक का उछाल आया. वहीं, निफ्टी 780 अंकों से ज्यादा चढ़ा है. यह एक वेलकम मूव और डेवलपमेंट है. बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से बाजार में अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य और बेहतर हो रही है. इससे निवेशकों को अब थोड़ी क्लैरिटी मिल गई है.
वहीं, अमेरिका और चीन के बीच दो दिनों तक चली उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता को लेकर भी सकारात्मक खबर मिली है. अमेरिका-चीन से जुड़ा यह फैसला भी बाजार के लिए सकारात्मक रहा. आज सुबह एक और बड़ा अनाउंसमेंट चीन और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर रहा. दोनों देशों के बीच स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित मीटिंग सफल रही. ट्रेड डील हो चुकी है. बाजार के इस मौहाल में HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट-टर्म में कमाई वाले 5 स्टॉक्स चुने हैं. ब्रोकरेज ने इन शेयरों के टारगेट्स और स्टॉप लॉस भी बताए हैं.
ये भी पढ़ें- रिजल्ट के बाद इन 5 Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% तक मिल सकता है रिटर्न
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
अभी भी ये 3 शेयर दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 2 में ही हिट हुया है स्टॉप लॉस, नोट कर लीजिए अगले 13 दिन का टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
NBCC
नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) एनबीसीसी (NBCC) का शेयर 97.62 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 11 दिनों के लिए टारगेट प्राइस 104 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 92 रुपये रखना है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 26,368.20 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 139.90 रुपये और लो 70.82 रुपये है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, मामूली गिरावट/साइडवेज कंसोलिडेशन के बाद NBCC स्टॉक प्राइस अपसाइड बाउंस में शिफ्ट हो गया है. शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गई है. इंट्राडे/डेली RSI पॉजिटिव संकेत दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें- India Pak War: शॉर्ट-टर्म के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Defence Stocks
MARUTI SUZUKI INDIA
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) पर खरीदारी की सलाह है. शेयर अभी 12556.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस ₹12967 प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस ₹12110 रखना है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,94,778.02 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 13,675 रुपये और लो 10,725 रुपये है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, प्राइस एक बुलिश कैंडल स्टिक पैटर्न बना रहा है. डेली/इंट्राडे पर ब्रेकआउट देखा गया है. प्राइस प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. सिलेटर को पॉजिटिवसंकेत के साथ रखा गया है.
ZENSAR TECHNOLOGIES
आईटी कंपनी जेनसार टेक्नोलॉजीज (ZENSAR TECHNOLOGIES) का शेयर अभी 756.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शॉर्ट-टर्म टारगेट ₹787 प्रति शेयर दिया गया है. ₹697 का स्टॉप लॉस रखना है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 17,177.42 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 985 रुपये और लो 531.15 रुपये है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन ब्रेक आउट. डेली MACD सिग्लन लाइन से ऊपर है. स्टॉक 20 और 50 डे EMA से ऊपर है. डेली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न ब्रेक आउट.
ENGINEERS INDIA
सरकारी कंपनी इंजीनियर्स इंडिया (ENGINEERS INDIA) के शेयर पर शॉर्ट-टर्म खरीदारी की सलाह है. शेयर अभी 184.35 रुपये पर है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस ₹194 दिया गया है. स्टॉप लॉस ₹174 रखना है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 10,361.25 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 304 रुपये और लो 142.15 रुपये है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, मामूली गिरावट/साइडवेज समेकन दिखाने के बाद स्टॉक प्राइस अपसाइड बाउंस में शिफ्ट किया है. शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया इंट्राडे/डेली RSI पॉजिटिव संकेत दिखा रहा है.
TATA ELXSI
टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा एलेक्सी (TATA ELXSI) का शेयर अभी 6054.25 रुपये पर है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस ₹6295 दिया गया है. स्टॉप लॉस ₹5680 रखना है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 37,708.63 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 9,082.90 रुपये और लो 4,601.05 रुपये है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, प्राइस एक बुलिश कैंडल स्टिक पैटर्न बना रहा है. डेली/इंट्राडे पर ब्रेकआउट देखा गया है. प्राइस प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. ऑसिलेटर को पॉजिटिव संकेत के साथ रखा गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:28 PM IST