पैसा डूबने के डर से मिलेगी 'आजादी'; 1 साल के लिए खरीद लें एक्सपर्ट के ये शेयर, नोट कर लें टारगेट
ये शेयर आज से खरीद कर 1 साल के लिए रखे जा सकते हैं. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकते हैं. इन शेयरों को निवेशक एक्सपर्ट की ओर से दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीद सकते हैं.
15 अगस्त को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रिट करेगा. ऐसे में जी बिजनेस पर इंडिपेंडेंस स्टॉक्स दिए जा रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ कुछ स्टॉक्स को चुना है, जिन्हें 1 साल के लिए खरीद सकते हैं. ये शेयर आज से खरीद कर 1 साल के लिए रखे जा सकते हैं. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकते हैं. इन शेयरों को निवेशक एक्सपर्ट की ओर से दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीद सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खरीदें ये शेयर
1. विकास सेठी की राय
Inox Wind Energy - Buy
TRENDING NOW
Target - 12500
Stop Loss - NA
2. राकेश बंसल ने चुना ये शेयर
NCL India - Buy
Target - 400
Duration - 12 महीने
3. कुणाल सरावगी की पसंद
ICICI Pru - Buy
Target - 745/770
Stop Loss - 710
4. सुमीत बगडिया की सलाह
BEL - Buy
Target - 325/350
Stop Loss - 280
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:33 AM IST