पैसा रखें तैयार, इन 2 Stocks में अगले 30 दिनों में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से HG Infra और APL Apollo में खरीदने की सलाह है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. गुरुवार को निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 24117 अंकों पर बंद हुआ. डाओ जोन्स फ्यूचर बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. बाजार में इस समय वोलाटिलिटी काफी हाई है. बदले मूड-माहौल में एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से 2 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
HG Infra Share Price Target
ब्रोकरेज की पहली पसंद HG Infra है. यह सिविल कंस्ट्रक्श की दिग्गज कंपनी है. गुरुवार को यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 1624 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज ने 1565 रुपए की रेंज में एंट्री दी है. 1720 रुपए का टारगेट और 1470 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 16 जुलाई को इस स्टॉक ने 1880 रुपए का हाई बनाया था.
APL Apollo Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद APL Apollo है जो करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1432 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद यह शेयर आज तेजी के साथ बंद हुआ है. 1400 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिनों के लिहाज से 1540 रुपए का टारगेट और 1330 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 6 सितंबर 2023 को इस स्टॉक ने 1806 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:09 PM IST