HAL Share Price Target: ₹26,000 करोड़ के मेगा ऑर्डर पर 5% चढ़ा डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने दिया नया लक्ष्य
HAL Share Price Target: कल HAL Stock 4,686 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था और आज इसकी ओपनिंग ही 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 4,925 रुपये के भाव पर हुआ. शेयर दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब 4,841 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
HAL Share Price Target: घरेलू शेयर बाजार में लगातार 13 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार (3 सितंबर) को थोड़ा सुस्त बाजार दिखाई दे रहा है, लेकिन डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है. HAL, Mazagon Dock, Garden Reach Shipbuilders जैसे शेयरों में 5 से 8% तक की तेजी दिख रही थी. खासकर, HAL यानी Hindustan Aeronautics Limited फोकस में था. शेयर आज 5% तक ऊपर चढ़ा. कंपनी को 26,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसका साफ असर स्टॉक के भाव पर दिख रहा है.
कल HAL Stock 4,686 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था और आज इसकी ओपनिंग ही 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 4,925 रुपये के भाव पर हुआ. शेयर दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब 4,841 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
HAL को मिला बड़ा ऑर्डर
HAL को ₹26,000 करोड़ का मेगा ऑर्डर मिला है. Cabinet Committee on Security की ओर से HAL से 240 एयरो इंजन खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. Indian Air Force के Su-30 MKI एयरक्राफ्ट के लिए 240 AL-31FP aero-इंजिन्स बनाने के लिए मिला है. Su-30 MKI, Indian Air Force के सबसे शक्तिशाली और अहम फ्लीट का हिस्सा है. इंजिन्स के 54% से ज्यादा पार्ट्स घरेलू होंगे. HAL के Odisha डिवीज़न प्लांट में इन इंजिन्स का उत्पादन किया जायेगा. अगले एक साल में इंजिन्स की डिलीवरी शुरू होगी और 2032 तक पूरा होगा. इस आर्डर के बाद मौजूदा आर्डर बुक 94,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
ब्रोकरेज ने दिया अगला लक्ष्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HAL पर ब्रोकरेजेज की ओर से पॉजिटिव आउटलुक आ रहा है. UBS का कहना है कि FY25 में कंपनी को 1 लाख करोड़ के ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है. CLSA और Morgan Stanley ने Outperform की रेटिंग के साथ क्रमश: 4,731 और 5,292 के लक्ष्य दिए हैं.
11:37 AM IST