Stocks to Buy: ₹500 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज की राय, नतीजों के बाद दी BUY रेटिंग-जानिए टारगेट
Stocks to Buy: गैस डिस्ट्रिब्युशन कंपनी का शेयर मंगलवार को हल्की मजबूती के साथ 485 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में करीब 3% रिटर्न दिया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में खरीदारी हो रही है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में अगर आप पोर्टफोलियो में दमदार शेयर शामिल करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज हाउसेज ने नतीजों के दम पर एक दमदार शेयर चुना है. ये स्टॉक निवेशकों को 15% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकता है. Q3 नतीजों के चलते Jefferies, Citi, Nomura और Macquarie ने गैस डिस्ट्रिब्युशन कंपनी Gujarat Gas पर रेटिंग दी है.
Gujarat Gas पर ब्रोकरेज हाउसेज की राय
Jefferies on Gujarat Gas
रेटिंग - Underperform,
टारगेट - ₹405
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Citi on Gujarat Gas
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹560
Nomura on Gujarat Gas
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹410
Macquarie on Gujarat Gas
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹500
Gujarat Gas Q3 Results
दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट तिमाही आधार पर 8.2% घटकर 371 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 404 करोड़ रुपए रहा था. इसी तरह कुल आय भी 3976 करोड़ रुपए से घटकर 3684 करोड़ रुपए रही. EBITDA में भी 9.5% की गिरावट दर्ज की गई है. यह 643 करोड़ रुपए से घटकर 582 करोड़ रुपए रही.
Gujarat Gas शेयर का प्रदर्शन
गैस डिस्ट्रिब्युशन कंपनी का शेयर मंगलवार को हल्की मजबूती के साथ 485 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में करीब 3% रिटर्न दिया है. हालांकि, सालभर में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा है. शेयर करीब 25% टूटा है. जबकि 5 साल की अवधि में निवेशकों को 183% का बंपर रिटर्न मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST