इंट्राडे ये स्टॉक्स दिखाएंगे एक्शन! नतीजों और खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे, देखें लिस्ट
शेयर बाजार में शुक्रवार को कमजोरी के संकेत हैं. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार पर दबाव बन सकता है. इस तरह के बाजार में खबरों और नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Grasim Industries, ONGC, Sun Pharma, Mahindra & Mahindra समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.
शेयर बाजार में शुक्रवार को कमजोरी के संकेत हैं. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार पर दबाव बन सकता है. इस तरह के बाजार में खबरों और नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Grasim Industries, ONGC, Sun Pharma, Mahindra & Mahindra समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं, जिनके आज नतीजे आने वाला है. इसके अलावा Triveni Engineering & Industries, Max India, Patel Engineering, Authum Investment, Bata India, Torrent Pharma भी फोकस में रहेंगे.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
- Nifty: Grasim Industries, ONGC, Sun Pharma, Mahindra & Mahindra
- F&O: Chambal Fertilizers & Chemicals, City Union Bank, Samvardhana Motherson International, Info Edge (India), Bharat Heavy Electricals
Capacite Infraprojects- बोर्ड की बैठक में नतीजों के साथ QIP/सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Inox Wind + Inox Green Energy Services
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोर्ड बैठक में नतीजों, डिविडेंड के साथ फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा
Ex-date/ Record Date:
Vardhman Special Steels- Bonus Issue 1:1
मौसम विभाग मॉनसून का दूसरा पूर्वानुमान जारी करेगा at 12 PM
Torrent Pharma
USFDA ने कंपनी के Dahej मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जांच की
USFDA ने फॉर्म 483 के साथ 2 आपतिया जारी की
आपतिया data integrity से नहीं जुड़े
17 से 25 मई की बीच की गयी जांच
Bata India
कंपनी में LIC ने 2.03% (26.15 lakh Shares) से हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.49% से बढ़कर 6.53% की हो गई
15 मार्च 2023 से 24 मई 2023 के बीच मार्केट पर्चेज के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाई
Patel Engineering / Authum Investment
Patel Engineering ने सब्सिडियरी Michigan Engineer का 41.01% हिस्सा Authum Investment & Infrastructure को बेचा
सब्सिडियरी में कंपनी की हिस्सेदारी 51% की है
70.12 करोड़ में Patel Engineering ने बेचीं हिस्सेदारी
MEPL के द्वारा लिए गए ~176 Cr के कर्ज के एवज में कॉर्पोरेट गारंटी को कम करेगी कंपनी
Authum Investment & Infrastructure ने कंपनी और उसके प्रमोटर्स से 47% हिस्सा खरीदा
80.37 करोड़ में Authum Investment & Infrastructure ने खरीदी हिस्सेदारी
MEPL- Michigan Engineer Private Ltd
Max India
कंपनी सब्सिडियरी में लगभग ~294 Cr का निवेश करेगी
Antara Senior Living में ~177 Cr का निवेश
Antara Assisted Care Servicesमें ~117 Cr का निवेश
इक्विटी,राइट्स इश्यू या अन्तर Inter-Corporate Deposits के जरिए निवेश करेगी
Triveni Engineering & Industries
बोर्ड से शुगर बिजनेस ग्रुप के `85 Cr के Capex को मंजूरी दी
Sabitgarh के यूनिट के 2000 TCD क्षमता विस्तार के लिए मंजूरी
कुल Crushing कैपेसिटी बढ़ कर 63,000 TCD होगी
Page industries Q4FY23 YOY
Rev at Rs.969cr vs 1111cr, -13%
Gross margins at 57% vs 59%
EBITDA at Rs.135cr vs 267cr, -49%
Margins at 14% vs 24%
PAT at Rs.78cr vs 191cr, -59%
Volume down 15% YOY & 19% QOQ
Deepanjan Bandyopadhyay कंपनी के CFO नियुक्त
Deputy MD के पद पर Shamir Genomal की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी
Zee Entertainment (conso) (qoq)
Rev:2112 CR VS 2109 CR, +0.2%
EBITDA:152 CR VS 366 CR, -58%
Margin: 7.2% VS 17.4%
Loss of -72.9 CR VS 57 CR profit
Exceptional loss of 90 cr
~ZEE5 revenue growth of 36% (yoy)
~ZEE5 global MAUs in Q4 up by 9 mn (yoy)
Vodafone Idea (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %QOQ
Revenue 10532 CR VS 10621 CR, DOWN -0.8% (10550 est)
EBITDA 4211 CR VS 4181 CR, UP 0.7% (4135 est)
Margin 40.0% VS 39.4% (39.2% est)
Loss -6419 CR VS -7990 CR, DOWN -19.7% (-7500 est)
ARPU 135 VS 135, DOWN 0.0% (136 est)~in-line with est
✨Grasim Industries, Torrent Pharmaऔर Bata India समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 26, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @deepdbhandari #StockMarket
Watch Zee Business LIVE- https://t.co/rFIDuKw1Jb pic.twitter.com/54Z69EgNS3
SAIL Q4FY23 STAND YOY Crs
REVENUE 29131 VS 30758 -5% E: 29718
EBITDA 2914 VS 4331 -33% E: 3355
MARGIN 10% VS 14% E: 11%
PAT 1049 VS 2418 -57% E:1244
employee expenses rose by 400 Crs
EBITDA/ton: `6226 Vs estimate of `7302
Declared dividend of `0.50/share
EMAMI (conso) (yoy)
Revenue 835.9 Cr Vs 768.19 Cr, Up 8.85%
EBITDA 199.7 Cr Vs 163.9 Cr, Up 21.8%
Margin 23.8% Vs 21.3%
PAT 141.62 Cr Vs 354.11 Cr, Dn 60%
Praj Industries (Conso) (yoy)
Revenue 1004 Cr Vs 831 Cr Up 20.8 %
EBITDA 108.3 Cr Vs 78.15 Cr Up 38.57%
Margin 10.78% Vs 9.4%
PAT 88 Cr Vs 57.6 Cr Up 52.7%
IOCL के साथ मिलकर JV गठन को बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी मिली
JV में दोनों की हिस्सेदारी 50:50 होगी
JV कंपनी बायोफ्यूल प्रोडक्शन फैसिलिटीज बनाएगी और CBG, इथेनॉल, SAF का मार्केटिंग करेगी
JV में दोनों कंपनिया शुरुआती तौर पर ~50 Lk का निवेश करेगी
Mishra Dhatu (conso) (yoy)
Revenue 344.57 Cr Vs 323.29 Cr, Up 6.5%
EBITDA 100.14 Cr Vs 121.9 Cr, DN 17.8%
Margin 29.06% Vs 37.7%
PAT 66.25 Cr Vs 81.06 Cr, DN 18.27%
Rs 1.67/sh डिविडेंड का ऐलान
Radico Kahitan (stand) (yoy)
Revenue 831.84 Cr Vs 812.53 Cr, Up 2.37%
EBITDA 78.9 Cr Vs 79.6 Cr, DN 0.87%
Margin 9.48% Vs 9.79%
PAT 37.26 Cr Vs 46.36 Cr, DN 19.6%
Rs 3/sh डिविडेंड का ऐलान
FDC (conso) (yoy)
Revenue 434.8 CR VS 341.05 CR, UP 27.5%
EBITDA 48.94 CR VS 19.2 CR, UP 154.9%
Margin 11.3% VS 5.6%
PAT 30.71 CR VS 10.44 CR, UP 194.2%
Mrs. Bectors Food Specialities (conso) (yoy)
Revenue 346 CR VS 252.3 CR, UP 37.1%
EBITDA 48.17 CR VS 25.38 CR, UP 89.8%
Margin 13.9% VS 10.1%
PAT 27.6 CR VS 10.2 CR, UP 2.70 times
₹1.75/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:30 AM IST