Genus Power: SmallCap Stock में लगा 20% का अपर सर्किट, 6 महीने में 100% रिटर्न, क्यों आई तगड़ी तेजी?
Genus Power share Price: जेनस पावर ने स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगापुर की सॉवरेन वेल्थ फर्म के साथ एक समझौता किया है. इस स्टॉक में बीते छह महीने में ही निवेशकों की वेल्थ डबल हो गई है.
Genus Power share Price: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Genus Power Infrastructures Ltd) के शेयर में बुधवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया. जेनस पावर ने स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगापुर की सॉवरेन वेल्थ फर्म के साथ एक वेंचर बनाने के लिए समझौता किया है. इस डील के एलान के बाद कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए. इस स्टॉक में बीते छह महीने में ही निवेशकों की वेल्थ डबल हो गई है.
Genus Power: स्टॉक ने बताया 52 हफ्ते का हाई
बुधवार (5 जुलाई) को जेनस पावर के शेयर में 168.90 रुपये पर 20 फीसदी का अपर सर्क्रिट लगा. यह स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई है. इस साल अब तक यानी बीते 6 महीने में शेयर करीब 98 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल का रिटर्न 128 फीसदी से ज्यादा है. जबकि 5 साल का रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा रहा है. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 4,328 करोड़ रुपये रहा.
Genus Power की GIC के साथ डील
जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (Genus) ने सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड GIC से जुड़ी कंपनी जेम व्यू इन्वेस्टमेंट (Gem View Investment) के साथ एक समझौता किया है. इस डील के अंतर्गत Gem View इन्वेस्टमेंट जेनस पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के नए स्मार्ट मीटर सॉल्यूशंस वेंचर में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके लिए वह इस वेंचर में 2 अरब डॉलर (करीब 16,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. बाकी की 26 फीसदी हिस्सेदारी जेनस पावर के पास होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डील के मुताबिक GIC से जुड़ी एक और फर्म चिसविक इन्वेस्टमेंट (Chiswick Investment) भी 519 करोड़ तक का निवेश करेगी. इसके बदले वारंट्स का प्रिफरेंशियल ऑटमेंट किया जाएगा. जोकि जेनस पावर के पेड-अप कैपिटल का 15 फीसदी होगा. जेनस पावर समार्ट मीटर और एसोसिएटेड सर्विसेज के लिए नई कंपनी की एक्सक्लूसिव सप्लायर होगी.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश की बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:14 PM IST