₹150 से सस्ता PSU Stock उड़ने को है तैयार, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय; नोट कर लें टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में टैरिफ में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. रियलाइज्ड टैरिफ की अपसाइड क्षमता अभी बाकी है. साथ ही मार्जिन बढ़ने का अनुमान है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर फोकस में है. PSU सेक्टर का ऐसा ही एक शेयर GAIL (India) का है, जो उड़ान भरने को है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS समेत मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बुलिश हैं. शेयर BSE पर करीब 4% तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में शेयर ने 52-वीक हाई छुआ. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर आगे भी तेजी दिखा सकता है.
UBS on GAIL
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने सरकारी क्षेत्र के शेयर GAIL पर रेटिंग डबल अपग्रेड किया है. इसे बिकवाली से डबल अपग्रेड कर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट को भी बढ़ाया है. इसे 80 रुपए से बढाकर 150 रुपए कर दिया है.
शेयर पर ब्रोकरेज की राय
UBS ने कहा कि गैस डिमांड में सुधार और कंपनी की पाइपलाइन विस्तार से फायदा मिलेगा. कारोबार साइक्लिकल से स्ट्रक्चरल हो रहा है. भारत में गैस की मांग 165 mmscmd (FY23) से बढ़कर 200 mmscmd (FY26) होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज के मुताबिक ट्रांसमिशन कारोबार का सेगमेंट स्तर पर FY26 तक EBITDA 52% (FY23 में 34% था) होने का अनुमान है. FY23-26 तक नेचुरल गैस ट्रांसमिशन/ट्रेडिंग वॉल्यूम में 8% की CAGR संभव है.
टैरिफ और मार्जिन में बढ़ोतरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में टैरिफ में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. रियलाइज्ड टैरिफ की अपसाइड क्षमता अभी बाकी है. साथ ही मार्जिन बढ़ने का अनुमान है. वैल्युएशन 10-साल की औसत P/E से 24% डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 PM IST