Published: 2:57 PM, Oct 17, 2025 | Updated: 2:57 PM, Oct 17, 2025
Diwali Picks: दिवाली के शुभ अवसर पर एक्सपर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of India को पिक किया है. एक्सपर्ट ने कहा कि यह री-रेटिंग कैंडिडेट नजर आ रहा है. लोन ग्रोथ हेल्दी है, मार्जिन बॉटम आउट होने की उम्मीद है और पीयर्स के मुकाबले काफी सस्ता है.