Nifty के लिए क्या होगा अगला टारगेट? इस स्टॉक में BUY की सलाह; 40% रिटर्न के लिए जानें TGT
एक्सपर्ट ने कहा कि 19100 के स्तर पर निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा सकता है. हालांकि, अभी यह तेजी जारी रहेगी. 1 साल के लिए PCBL में निवेश की सलाह दी गई है. जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है.
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी ने 19000 का आंकड़ा पार किया तो सेंसेक्स ने 64 हजार का नया रिकॉर्ड बनाया है. कल यानी शुक्रवार को इस हफ्ते और इस महीने का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. निफ्टी 18972 और सेंसेक्स 63915 पर है. बैंक निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षर ने कहा कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते से रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो जाएगी.
Q1 रिजल्ट्स दमदार रहने की उम्मीद
मानसून ने भी दस्तक दे दी है. इससे भी बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. विदेशी निवेशकों के साथ में घरेलू संस्थागत निवेशक और रीटेल इन्वेस्टर्स का जोश हाई है. उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 19100 के स्तर पर पहला अवरोध होगा. इस स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग देखा जा सकता है. FY2024 के लिए Q1 रिजल्ट अच्छे रहने की उम्मीद है. ऐसे में आने वाले समय में बाजार में तेजी बने रहने का अनुमान है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान @rainaswati | @AnilSinghvi_ | @AvinashGoraksha https://t.co/ZjZGzl0VkG
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2023
230 रुपए तक पहुंच सकता है शेयर
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए PCBL का शेयर चुना है. यह स्टॉक 160 रुपए के स्तर पर है. उन्होंने इस स्टॉक के लिए अगले 1 साल का टारगेट 225-230 रुपए दिया है. वर्तमान स्तर से यह 43 फीसदी ज्यादा है. यह स्टॉक 52 वीक हाई पर है. 52 वीक का हाई 164 रुपए और लो 103 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी और तीन महीने में 45 फीसदी का उछाल आया है.
मार्केट शेयर 45% के करीब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह एक टायर सेक्टर की कंपनी है. यह भारत में कार्बन ब्लैक की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी MRF, CEAT, अपोलो टायर जैसी कंपनियों के साथ डायरेक्ट सेल्स डील में है. अपने सेगमेंट में इसका डोमेस्टिक मार्केट शेयर 45 फीसदी के करीब है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगले दो सालों में कंपनी का ग्रोथ आउटलुक शानदार रहेगा. ऑटो सेक्टर में भी तेजी का दौड़ चल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 PM IST