नवरत्न PSU ने विदेशी कंपनी के साथ की बड़ी डील, फिर भी 6% गिर गया शेयर

EIL Share Price: बीपी पीएलसी ने तेल, गैस व रिफाइनिंग गतिविधियों को समर्थन देने की क्षमता की पहचान करने के लिए नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) कंपनी Engineers India Limited के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
नवरत्न PSU ने विदेशी कंपनी के साथ की बड़ी डील, फिर भी 6% गिर गया शेयर

EIL Share Price: ग्लोबल पेट्रोलियम कंपनी बीपी पीएलसी ने तेल, गैस व रिफाइनिंग गतिविधियों को समर्थन देने की क्षमता की पहचान करने के लिए नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) कंपनी Engineers India Limited के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समझौता ज्ञापन पर ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ (आईईडब्ल्यू) के मौके पर हस्ताक्षर किए गए.

EIL ने क्या की डील?

दोनों कंपनियों ने बयान में कहा, ‘‘ समझौता ज्ञापन के अनुसार, अन्य अवसरों/परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए संयुक्त कार्य दल बनाए जाएंगे जो बीपी की रिफाइनिंग, टर्मिनल तथा पाइपलाइन, तेल व गैस तथा अपतटीय/समुद्री खंड में वैश्विक परिसंपत्तियों के लिए तकनीकी सहायता में योगदान देंगे. भविष्य में अन्य ऊर्जा क्षेत्रों में अवसरों को भी जोड़ा जा सकता है.’’

Add Zee Business as a Preferred Source

यह समझौता ज्ञापन तीन साल के लिए वैध है जिसके तहत दोनों कंपनियां चिह्नित क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमत हुई हैं. बीपी एक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी है और यह तेल व गैस उद्योग के सभी क्षेत्रों में काम करती है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) एक संपूर्ण समाधान इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी है जो उच्चतम गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों आदि के साथ इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और एकीकृत परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है.

EIL के शेयरों में गिरावट

इस खबर के बीच मंगलवार को EIL के शेयरों में करीब 6% की गिरावट देखी गई. शेयर 5.80% गिरकर 159 रुपये पर बंद हुआ. पिछले छह महीनों में शेयर करीब 30% गिर चुका है. वहीं, अभी इस साल तक इसमें 13% की तेजी आई है. 1 साल में इसमें 20% की तेजी दर्ज हुई है. वहीं, पिछले 5 सालों में शेयर में 88% का रिटर्न बना है.

EIL Q3 Results

पीएसयू ने अभी 10 फरवरी को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में नवरत्न कंपनी Engineers India का मुनाफा 78% बढ़कर ₹93.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा ₹52.7 करोड़ रुपये था. हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय में 12% की गिरावट आई है. सालाना आधार पर आय ₹867.6 करोड़ से घटकर ₹764.6 करोड़ रही है. तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 95.8% बढ़कर ₹98 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹50 करोड़ था. इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 12.8% हो गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 5.8% था.

RECOMMENDED

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6