Editor's Take: Midcap, Small Caps शेयरों में कैसे करें ट्रेड? जानिए Anil Singhvi की राय
Editors Take: मिड कैप इंडेक्स अपने लाइफ हाई पर है. मिड कैप, स्मॉल कैप में ऐसे कई शेयर हैं, जो हर दिन तेजी बना रहे हैं. सेशन में ये शेयर 5-15 फीसदी तक उछल रहे हैं.
Market Guru Anil Singhvi on Midcap, Small Caps Stocks
Market Guru Anil Singhvi on Midcap, Small Caps Stocks
Editors Take: भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती बनी हुई है. बाजार के एक दायरे से ऊपर नहीं जा रहे हैं. बीते कई ट्रेडिंग सेशन को देखें तो बाजार तेजी नहीं पकड़ पा रहे हैं. दिग्गज शेयरों, इंडेक्स में सुस्ती देखी जा रही है और वो एक दायरे में बंधे हुए हैं. मार्केट के इस मौजूदा माहौल में मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर जबरदस्त तेजी दिखा रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. मिड कैप इंडेक्स अपने लाइफ हाई पर है. मिड कैप, स्मॉल कैप में ऐसे कई शेयर हैं, जो हर दिन तेजी बना रहे हैं. सेशन में ये शेयर 5-15 फीसदी तक उछल रहे हैं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, ब्रॉडर मार्केट परफेक्ट हैं. यहां से अब दो चीजें हो सकती है. या तो निफ्टी और टूट जाए तो मिड कैप, स्मॉल कैप भी नीचे जाएंगे. दूसरी बात यह कि अगर निफ्टी, बैंक निफ्टी अपना करेक्शन पूरा कर लें और भागने लगे तो फिर तो इन शेयरों में भी तेजी आएगी. ओवरऑल मार्केट की बात करें, तो आप मार्केट से शिकायत न करो. सिंपल है कि उसके साथ हो जाओ. जहां ट्रेडिंग हो रही है, वहां करिये.
उनका कहना है, अगर आपको ऑप्शन बेचना आता है, तो ऑप्शन बेचकर पैसा बना सकते हैं. खरीदने ही आता है, तो आपके पैसे बनेंगे नहीं. कैश मार्केट में ट्रेड करना आता है, तो पैसे बन जाएंगे. इन्वेस्ट करना आता है, पैसे बन जाएंगे. दिग्गजों में देखें तो सेक्टोरल मूवमेंट हो रहा है. स्टॉक स्पेशिफिक मौके वहां भी बन रहे हैं. इस समय मार्केट में बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन इस बहुत कुछ में आपको सही जगह होना जरूरी है. यह सही जगह मिड कैप और स्मॉल कैप है. वहां पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना शुरू कर दें.
ट्रेडिंग रेंज पर ध्यान रखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु का कहना है कि ट्रेडिंग रेंज पर ध्यान रखें. हायर एंड पर जहां लगे कि ब्रेकआउट आ रहा है, वहीं पर बेचना है. आज अगर ट्रेडिंग रेंज के लोवर साइड की तरफ आए और डर लगा कि गया तो वहीं पर खरीदना है. दोनों तरफ डरने की जरूरत नहीं है. एक बार तो स्टॉपलॉस ट्रिगर होगा और वो कब होगा किस तरफ होगा, ये नहीं पता. मार्केट 19250, 19300 को तोड़कर नीचे टूट जाएंगे या 19550, 19500 को पार कर ऊपर निकल जाएंगे, ये सही समय पर पता चलेगा. लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता है, सिंगल्स लेते रहिये.
📌#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2023
हमारे बाजार में सुस्ती क्यों?
🎯#Midcap #smallcaps शेयरों में कैसे करें ट्रेड?
किस रेंज में खरीदें, कहां बेचें?
कब आएगी रिकवरी?✨
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingView #TradingTips #AnilSinghvi pic.twitter.com/bGY7B0Nyk0
11:44 AM IST