Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना का इस मल्टीबैगर स्टॉक पर भरोसा मजबूत, Q2 में हिस्सेदारी बढ़ाई; 2 साल में 250% मिला रिटर्न
Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल टेक्सटाइल्स कंपनी दीपक स्पिनर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह मल्टीबैगर शेयर रहा है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटरर्न 250 फीसदी से ज्यादा रहा है.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल टेक्सटाइल्स कंपनी दीपक स्पिनर्स लिमिटेड (Deepak Spinners Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्ना ने इस कंपनी के 3000 नए इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इस शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो यह मल्टीबैगर रहा है. पिछले 2 साल में स्टॉक 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में करीब 15 फीसदी की गिरावट है. डॉली खन्ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं.
Dolly Khanna ने दीपक स्पिनर्स में खरीदे शेयर
BSE पर उपलब्ध सितंबर 2022 (Q2FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने दीपक स्पिनर्स लिमिटेड (Deepak Spinners Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.21 फीसदी (86,763 इक्विटी शेयर) कर ली है. जून 2022 तिमाही के दौरान उनकी स्टॉक में होल्डिंग 1.17 फीसदी (83,763 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, डॉली खन्ना ने स्टॉक में सितंबर तिमाही के दौरान 0.04 फीसदी (3,000 इक्विटी शेयर) स्टेक बेचा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दीपक स्पिनर्स के शेयर में निवेशकों को बीते एक साल में निराश किया है. स्टॉक में करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. इस शेयर ने BSE पर 19 अप्रैल 2022 को स्टॉक 233.85 रुपये पर बंद हुआ था. 21 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 65.5 रुपये पर था. इस तरह, बीते 2 साल में स्टॉक करीब 257 फीसदी उछल चुका है.
Dolly Khanna Portfolio में 25 शेयर
सितंबर 2022 तक की फाइलिंग के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 25 शेयर हैं. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 496.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
दीपक स्पिनर्स टेक्सटाइल सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है. कंपनी ने 1986 में बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में 12000 स्पेंडल्स और एक डाई प्लांट के साथ ऑपरेशन शुरू किया था. 1991 में कंपनी ने गुना (मध्य प्रदेश) में अपना दूसरा प्लांट शुरू किया. फिलहाल कंपनी के दोनों प्लांट में फाइबर डाइंग प्लांट के साथ 90,864 स्पिंडल ऑपरेशनल हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:10 PM IST