
Diwali Stocks to BUY: इस फेस्टिव सीजन और बाजार की तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिवाली के शुभ अवसर पर निवेशकों के लिए एक शानदार स्टॉक चुना है. उन्होंने मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज (Mrs. Bector Food Specialties) में निवेश की सलाह दी है, जो अपने मशहूर ब्रांड 'इंग्लिश ओवन' (English Oven) और 'क्रीमिका' (Cremica) के लिए जानी जाती है.
आज यह स्टॉक ₹1351 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें ₹72.50 (+5.67%) की बढ़त देखी गई है. उनका मानना है कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से बड़ी तेजी दिखाने की क्षमता है.
अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक में एक से तीन साल की अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने तीन टारगेट तय किए हैं-
अगर यह स्टॉक तीसरे टारगेट तक पहुंचता है, तो निवेशकों को मौजूदा कीमत से लगभग 85% का शानदार मुनाफा हो सकता है.
अनिल सिंघवी ने इस कंपनी में निवेश करने के पीछे कई ठोस कारण बताए हैं-
अनुभवी मैनेजमेंट: कंपनी का प्रबंधन बहुत अनुभवी है, जो इसके भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है.
GST कटौती का फायदा: हाल ही में सरकार ने बिस्कुट पर GST को 18% से घटाकर 5% कर दिया है. इसका सीधा और सकारात्मक असर कंपनी के मार्जिन पर पड़ेगा.
बड़े क्लाइंट्स के साथ साझेदारी: यह कंपनी भारत में मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) और बर्गर किंग (Burger King) जैसी बड़ी फास्ट-फूड चेन्स को बन सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी सप्लायर है. यह कंपनी की स्थिर आय को सुनिश्चित करता है.
जबरदस्त ग्रोथ: पिछले 3 सालों में कंपनी की बिक्री (Sales) में 24% CAGR और मुनाफे (PAT) में 36% CAGR की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है.
कैपेक्स का लाभ: कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-25 के दौरान ₹716 करोड़ का पूंजीगत व्यय (Capex) किया है, जिसका फायदा अब कंपनी को मिलना शुरू हो जाएगा.
भविष्य की विस्तार योजनाएं: कंपनी वित्त वर्ष 2026-27 में 3 और नई ग्रीनफील्ड बेकिंग यूनिट्स स्थापित करने की योजना बना रही है, जिससे इसकी उत्पादन क्षमता में और वृद्धि होगी.
आकर्षक मूल्यांकन: इस साल अब तक (YTD) स्टॉक में 22% की गिरावट आई है, जिससे इसका मूल्यांकन (Valuation) काफी आकर्षक हो गया है और खरीदारी का एक अच्छा मौका बन गया है.
मजबूत फंडामेंटल, बड़े क्लाइंट्स, सरकारी नीतियों का लाभ और भविष्य की विकास योजनाओं को देखते हुए, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज दिवाली पर निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.