Dividend Stocks: ₹11 का शेयर और ₹77.5 का डिविडेंड, क्या आप इस शेयर को खरीद पाएंगे?
Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में एक ऐसी कंपनी भी हैं, जो अपने भाव से 7 गुना तक डिविडेंड दे रही हैं. ये कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी तपाड़िया टूल्स (Taparia Tools) है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों को शेयरों में निवेश पर रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में एक ऐसी कंपनी भी है, जो अपने शेयर भाव से 7 गुना डिविडेंड दे रही हैं. ये कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी तपाड़िया टूल्स (Taparia Tools) है. सुनने में अटपटा लगे लेकिन यह हकीकत है. कंपनी का शेयर भाव 11 रुपये के आसपास है और यह 77.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंट निवेशकों को दे रही है. इस स्टॉक में 10 मार्च को कारोबार शुरू होते ही अपर सर्किट लगा. क्या है इस कंपनी का बिजनेस और क्या आप इस शेयर को खरीद पाएंगे? जी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनॉलिस्ट वरुण दुबे से जानते हैं डीटेल...
Taparia Tools: 775 फीसदी डिविडेंड
तपाड़िया टूल्स ने वित्त वर्ष 2023 के लिए निवेशकों को 77.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 775 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्सडेट/रिकॉर्ड डेट 16 मार्च 2023 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप महज 3.51 करोड़ रुपये है. कंपनी का हैंड टूल बनाने का कामकाज है.
Taparia Tools: डिविडेंड और फाइनेंस की हिस्ट्री
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
तपाड़िया टूल्स लगातार डिविडेंड दे रही है. दिसंबर 2021 से अब तक ₹250 का डिविडेंड दे चुकी है. इससे पहले कंपनी 2-3 रुपये का डिविडेंड देती थी. डिविडेंड का ट्रैक देखें, तो दिसंबर 2021 में 70 रुपये, फरवरी 2022 में 50 रुपये, जुलाई 2022 में 52.5 रुपये और मार्च 2023 में 77.5 रुपये का डिविडेंड कंपनी दे चुकी है. इस तरह करीब 1.5 साल में कंपनी 250 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है.
कंपनी के फाइनेंसेस देखें, तो वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का रेवेन्यू 471 करोड़, मुनाफा 24 करोड़ था. वित्त वर्ष 2019 में 472 करोड़ की आय और 31 करोड़ का मुनाफा, वित्त वर्ष 2019 में 536 करोड़ की आय और 48 करोड़ का मुनाफा हुआ. साथ ही कंपनी का कैश फ्लो 4.5 करोड़ से बढ़कर 19.5 करोड़ हो गए. इसलिए कंपनी ने अपना डिविडेंड बढ़ा दिया. लेकिन, यहां यह समझिये कि कैश फ्लो 4.5 करोड़ से पांच गुना हुआ, लेकिन कंपनी ने डिविडेंड कई गुना बढ़ा दिया.
वित्त वर्ष 2022 में भी कंपनी का मुनाफा 65 करोड़, कैश 5.5 करोड़ है. पहले 9 महीने में 570 करोड़ की आय और 55 करोड़ का मुनाफा कंपनी कर चुकी है. फाइनेंस देखकर यही लगता है कि कंपनी का मुनाफा अच्छा हो रहा है, इसलिए कंपनी जमकर डिविडेंड दे रही है. लेकिन, यहां एक अहम बात यह भी है कि कंपनी का कैश फ्लो वापस उसी लेवल पर है जो वित्त वर्ष 2019 में था.
क्या आप खरीद पाएंगे शेयर?
अब यहां एक सवाल यह है कि क्या आप इस कंपनी के शेयर खरीद पाएंगे. इस शेयर में ट्रेड ही बहुत कम होता है. 2021 से अब तक शेयर में सिर्फ 10 बार ही ट्रेडिंग हुई है. इसी तरह पिछले 10 में सिर्फ 22 बार इस स्टॉक में ट्रेडिंग हुई है. इस शेयर में खरीदार बहुत हैं, लेकिन बेचने वाले हैं ही नहीं. इसलिए इसमें ट्रेड ही नहीं होता है. इसमें 6 मार्च के बाद 10 मार्च को ट्रेड हुआ और वो भी अपर सर्किट पर हुआ है. इसमें वॉल्यूम बहुत कम है.
शेयर का फ्री फ्लोट बेहद कम है. यह करीब 30.35 लाख के आसपास है. उसमें भी 70 फीसदी शेयर कंपनी के प्रमोटर्स के पास है. अब यहां एक इंटरेस्टिंग बात यह है कि शेष 30 फीसदी शेयर प्रमोटर्स की कंपनी या उनके रिश्तेदारों के पास है. इस तरह करीब 95 फीसदी शेयर कंपनी के प्रमोटर्स, रिश्तेदारों और रिलेटेड कंपनियों के पास हैं. यानी, शेयर का फ्री फ्लोट नहीं हैं. इसलिए यह शेयर आपके सामने रहता है, लेकिन आप ले नहीं पाते हैं.
💫कभी सुना है... 7 गुना डिविडेंड, ₹11 का शेयर ₹77.5 का डिविडेंड
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 10, 2023
दिसंबर 2021 से अब तक ₹250 का डिविडेंड💸
क्या आप इस शेयर को खरीद पाएंगे?
✨कौनसी है ये कंपनी और क्या करती है?
जानिए @VarunDubey85 से...#StockMarketindia #dividend @AnilSinghvi_
LIVE- https://t.co/bbGNmXK8yk pic.twitter.com/jVakE3O45g
02:01 PM IST