Dividend Stocks: 470% का डिविडेंड दे रहा है ये स्मालकैप स्टॉक, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
Dividend Stocks: डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी स्टोdवेक (Stovec Industries) ने निवेशकों को 470 फीसदी तक डिविडेंड का एलान किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी स्टोवेक (Stovec Industries) ने निवेशकों को 470 फीसदी तक डिविडेंड का एलान किया है.
Stovec Industries: 470% का डिविडेंड
कैपिटल गुड्स सेक्ट र की कंपनी Stovec Industries ने दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को 47 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 470 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी
TRENDING NOW
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टबर्स की 28 फरवरी 2023 को हुई बैठक में पात्र निवेशकों के लिए प्रति इक्विटी शेयर 47 रुपये डिविडेंड का फैसला किया गया.’
Stovec Industries: इनकम बढ़ी, प्रॉफिट घटा
Stovec Industries का तीसरी तिमाही (Q3FY23) में रेवेन्यूे 6.5 फीसदी बढ़कर 60.92 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.23 करोड़ रुपये था. कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 1.67 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.91 करोड़ था. स्टोवेक इंडस्ट्रीज स्मालकैप कंपनी है. 1 मार्च 2023 को इसका मार्केट कैप करीब 436 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:02 PM IST