Dividend Stocks: ये सरकारी कंपनी दे रही है 80% डिविडेंड, स्टॉक से भी बनेगा 52% का तगड़ा रिटर्न; BUY की सलाह
Dividend Stocks: ONGC ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्यु 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 80 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के शेयर में BUY की सलाह है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: ऑयल एंड गैस सेक्टर की सरकारी कंपनी ONGC के स्टॉक्स में गुरुवार (16 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी ने बुधवार (15 फरवरी) को अपने तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 फीसदी उछला है. रेवेन्यू भी 35 फीसदी बढ़ा है. ONGC ने निवेशकों को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर अपनी स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
ONGC: 80% मिल रहा है डिविडेंड
ONGC ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्यु 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 80 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 24 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट तय की है. वहीं, डिविडेंड की वास्तविक पेमेंट डेट 16 मार्च 2023 है.
ONGC: क्या है ब्रोकेरज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने ONGC पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 225 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक्स्प्लोरशन कॉस्ट बढ़ने से अर्निंग्स अनुमान से कमजोर रही. कंपनी को नए प्रोजेक्ट से प्रोडक्शन शुरू होने का भरोसा है. गैस प्राइस $6.5/mmbtu रहने का अनुमान है. ब्रेंट क्रूड का CMP $50/bbl है जबकि विंडफाल टैक्स के बाद यह $75-80/bbl है. एशियाई लॉर्ज कैप स्पेस में ओएनजीसी का सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ONGC पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 200 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोडक्शन ग्रोथ के लिए कंपनी का मजबूत गाइडेंस है. नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth) ने ओएनजीसी पर 150 के लक्ष्य के साथ 'होल्ड' की राय बनाए रखी है. ICICI Securities ने ONGC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि टारगेट 195 से घटाकर 187 रुपये किया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने ONGC पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 177 का रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने ऑयल कंपनी पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. टारगेट 165 रखा है. सिटी (Citi) ने ओएनजीसी पर रेटिंग 'सेल' से अपग्रेड कर 'न्यूट्रल' कर दिया है. टारगेट प्राइस 130 से बढ़ाकर 155 किया है.
ONGC: 52% मिल सकता है रिटर्न
ONGC पर सबसे बुलिश लक्ष्य CLSA ने 225 रुपये का रखा है. 15 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 148 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 52 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी रही है. बीते एक साल का रिटर्न 9 फीसदी निगेटिव रहा है.
ONGC: कैसे रहे Q3 रिजल्ट
सरकारी कंपनी ONGC का तीसरी तिमाही (Q3FY23) में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 11,044.73 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशंस से कंपपनी का रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 38,583.3 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 4 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. PSU कंपनी की ओर से यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी के खर्चे बढ़कर 25,322.6 करोड़ रुपये हो गए, जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 18541.4 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:08 PM IST