Dividend Stock: अगर पोर्टफोलियो में है FMCG सेक्टर का ये शेयर तो हो गई बल्ले-बल्ले! मिल रहा है ₹8/शेयर डिविडेंड
Dividend Stock: FMCG सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी सुखजीत स्टार्च केमिकल्स ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी जारी की है और डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stock: शेयर बाजार में निवेशकों की कमाई कई तरीके हैं. शेयरों में पैसा लगाकर तो कमाई होती ही है लेकिन साथ में, अगर कंपनी डिविडेंड का ऐलान कर दे तो निवेशकों को डबल धमाका मिलता है. FMCG सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी सुखजीत स्टार्च केमिकल्स ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी जारी की है और डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज फाइलिंग को इस बात की जानकारी दी. बता दें कि कंपनी मोडिफाइ स्टार्च, डेक्सट्रिन्स, लिक्विड ग्लूकोज, HMS, माल्टो डेक्स्ट्रीन, मोनो हाइड्रेट डेक्सट्रोस, ऐनीहाइड्रोस डेक्सट्रोस और सोरबीटल का भी उत्पादन करती है. कंपनी की मार्केट कैपिटल 715.41 करोड़ रुपए है.
8 रुपए प्रति शेयर का मिल रहा डिविडेंड
सोमवार को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 80 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
रिकॉर्ड डेट में किया बदलाव
बता दें कि कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 5 दिसंबर 2022 को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए 13 दिसंबर 2022 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना था लेकिन अब कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है.
कंपनी ने बताया कि अब निवेशकों के लिए रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर 2022 कर दी गई है. कंपनी ने आगे बताया कि रिकॉर्ड डेट तक जिस निवेशक के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें अगले 30 दिनों के भीतर अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.16 फीसदी रही है और इसकी पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स 33.84 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.18 फीसदी दर्ज किया गया है. कंपनी का पीई रेश्यो 8.47 है और प्रति शेयर बुक वैल्यू 286.90 और पीबी रेश्यो 1.60 है.
10:16 AM IST