DII PICK: वायरिंग सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी में लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिल सकता है 30% तक रिटर्न
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने DII PICK में मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (Motherson Sumi Wiring India Ltd) को चुना है. यह एक डोमेस्टिक प्लेयर है, जिसका 95 फीसदी रेवेन्यू भारत से आता है. वायरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी है.
मदरसन सुमी वायरिंग, इंडियन वायरिंग इंडस्ट्री का मार्केट लीडर है. (File Photo)
मदरसन सुमी वायरिंग, इंडियन वायरिंग इंडस्ट्री का मार्केट लीडर है. (File Photo)
Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन में घरेलू शेयर बाजार में अच्छा-खासा करेक्शन आ चुका है. एक हफ्ते में सेंसेक्स 1000 अंक गिर गया है. महंगाई, मंदी और फेड रेट में बढ़ोतरी की चिंता ने बाजार पर दबाव बनाया है. दिवाली के अवसर पर बाजार में खरीदारी की योजना बना रहे हैं तो ज़ी बिजनेस आपके लिए दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) लाया है. यहां हर रोज दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाते हैं, जिसमें निवेश कर आप अच्छा मुनाफा बना सकते हैं.
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले Stock
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने DII PICK में मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (Motherson Sumi Wiring India Ltd) को चुना है. यह एक डोमेस्टिक प्लेयर है, जिसका 95 फीसदी रेवेन्यू भारत से आता है. वायरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी है.
क्यों खरीदें शेयर?
मदरसन सुमी वायरिंग, इंडियन वायरिंग इंडस्ट्री का मार्केट लीडर है. इस इंडस्ट्री में इसका मार्केट शेयर 40% है. इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के बढ़ते ट्रेंड का भी फायदा मिलेगा. फाइनेंशियल्स काफी हेल्दी है. हाई मार्जिन और हेल्दी एसेट टर्नओवर है. रिटर्न रेश्यो काफी हाई है. स्टॉक अपट्रेंड में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ | #StocksToBuy | #Investment @sidd_khemka pic.twitter.com/qlTzmsjQ4V
मिल सकता है 30% तक रिटर्न
सिद्धार्थ खेमका ने Motherson Sumi Wiring में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 110 रुपये का रखा है. 11 अक्टूबर 2022 को शेयर 85.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में 28 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है.
01:46 PM IST