DII PICK: सरकारी कंपनी का ये शेयर करा सकता है मोटी कमाई, मिल सकता है 44% तक रिटर्न
Stocks to Buy: बाजार में कमजोरी के बीच अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर वैल्युएशन वाले शेयर में की तलाश में हैं तो ज़ी बिजनेस आपके लिए दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) लेकर आया है. यहां हर रोज दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाएंगे, जिसमें निवेश कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
कंपनी का वैल्बेयुएशन बेहद सस्ते हैं. (File Photo)
कंपनी का वैल्बेयुएशन बेहद सस्ते हैं. (File Photo)
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट्स में करेक्शन जारी रहा है. लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में कमजोरी आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट्स में करेक्शन जारी रहा है. ऐसे में भारतीय बाजार लंबे वक्त तक बेअसर नहीं रहेंगे. यूरोप और यूके पर मंदी का ज्यादा असर होगा. बाजार में कमजोरी के बीच अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर वैल्युएशन वाले शेयर में की तलाश में हैं तो ज़ी बिजनेस आपके लिए दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) लेकर आया है. यहां हर रोज दिवाली में दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाएंगे, जिसमें निवेश कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
निवेश की एक शानदार DII PICK
एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने DII PICK में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Ltd) को चुना है. उनका कहना है कि यह भारत सरकार की कंपनी है. इसमें कई सारे बड़े निवेशक हैं.
क्यों खरीदें शेयर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, कंपनी की वैल्युएशन अंडरवैल्यू है. बेहद सस्ते वैल्युएशंस है. इसका प्रॉफिट 3647 करोड़ रुपये है जो कंपनी के मार्केट कैप से ज्यादा है. उनका कहना है कि ऐसे बहुत कम कंपनी है जिसका प्रॉफिट मार्केट से ज्यादा होता है.
🎇#DiwaliOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2022
निवेश की एक शानदार DII PICK
💸दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?
देखिए आज की DII PICK...@AnilSinghvi_ @vijaychopra7 #StocksToBuy #Investment pic.twitter.com/ZJdy2s8feX
कितना मिल सकता है रिटर्न?
विजय चोपड़ा ने चेन्नई पेट्रो में 12 महीने के लिए 350 रुपये का टारगेट दिया है. 10 अक्टूबर को शेयर 242.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव स्टॉक में आगे 44 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
12:12 PM IST