Stocks in News: धर्मज क्रॉप की आज लिस्टिंग, खबरों के दम पर HCL, Kirloskar, Eicher Motors में रहेगा एक्शन
Stocks in News: क्रूड ऑयल फिसल कर 77 डॉलर पर आ गया है. डॉलर इंडेक्स 105 के स्तर पर कायम है. अमेरिका में मंदी का खतरा बढ़ रहा है. आज खबरों के दम पर किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन दिखेगा, आइए पूरी रिपोर्ट जानते हैं.
Stocks in News: उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट की नजर अब फेडरल रिजर्व की बैठक पर है. डॉलर इंडेक्स 105 के ऊपर बना हुआ है, वहीं क्रूड ऑयल (Crude Oil) का भाव फिसल कर 77 डॉलर पर आ गया है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर नजर रहेगी, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से. आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इसके अलावा जापान का तीसरी तिमाही का जीडीपी डेटा आएगा. वहीं, यूरोपियन सेंट्रल बैंक के प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लगार्ड एक पब्लिक इवेंट को संबोधित करेंगी. इकोनॉमी, ग्रोथ और महंगाई को लेकर उनका बयान अहम होगा.
Kirloskar इंडस्ट्रीज की अहम बैठक
Kirloskar Industries की ईजीएम बैठक है. इस बैटक में फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा. Anjani Portloand सीमेंट की आज बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में राइट इश्यू करने पर विचार किया जाएगा. Sarveshwar Foods में आज से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू होगी.
धर्मज क्रॉप की लिस्टिंग, HCL Tech ने किया करार
आज धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. इस आईपीओ को 35.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. BSL इंटरनेशनल में बोनस शेयर इश्यू को लेकर आज एक्स-डेट है. Macrotech Developers ने 3500 करोड़ का QIP जुटाने का लक्ष्य रखा है. OFS के जरिए प्रमोटर 7.18 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. HCL Tech ने इंटेल और Mavenir के साथ करार किया है.
📍आज Kirloskar Industries, Sarveshwar Foods और Dharmaj Crop Guard समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/Golr7h90bP pic.twitter.com/HsRMK8xLHm
Eicher Motors में दिखेगा एक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों के लिहाज से Eicher Motors पर ध्यान रखें, क्योंकि कंपनी ने अमेरिकी क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए ब्राजील में नई CKD असेंबलिंग यूनिट की शुरुआत की है. ड्यूटी और टैक्स में राहत के कारण केमिकल, फार्मा, आयरन और स्टील कंपनियों पर नजर बनाकर रखें.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक चर्चा में
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि कंपनी ने बजाज आलियांज इश्योरेंस के साथ करार किया है. इसके अलावा Wockhardt पर ध्यान रखें, क्योंकि प्रमोटर फर्म और प्रमोटर ट्रस्ट ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. उनकी हिस्सेदारी करीब 5.39 फीसदी घटी है.
Zee Business लाइव टीवी
08:06 AM IST