Defence Stock नई तेजी के लिए तैयार, 3 महीने में झमाझम देगा रिटर्न
Defence Stocks to BUY: ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से Data Patterns के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Defence Stocks to BUY: डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न के शेयर में ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर अभी 3000 रुपए (Data Patterns Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट का काम करती है. यह रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, कम्युनिकेशन, एविएनॉकिक्स, स्मॉल सेटेलाइट सेगमेंट में काम करती है. यह कंपनी डिफेंस पीएसयू जैसे HAL, BEL और DRDO, ISRO जैसे संस्थानों के साथ क्लोजली काम करती है.
Data Patterns Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने डेटा पैटर्न के शेयर में अगले 3 महीन के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. इसे 2985 की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 2835 रुपए की रेंज में ADD करें. पहला टारगटे 3265 रुपए और दूसरा टारगेट 3450 रुपए का दिया है. 21 मई को इस स्टॉक ने 3444 रुपए का 52 वीक्स हाई और 26 अक्टूबर 2023 को 1735 रुपए का लो बनाया था.
Data Patterns के शेयर में क्यों खरीद की सलाह
ब्रोकरेज ने कहा कि विकली टाइमफ्रेम पर डेटा पैटर्न के शेयर में अपट्रेंड देखा जा रहा है. 20 EMA यानी बीस दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज से शेयर ने बाउंस बैक किया है. वॉल्यूम में तेजी देखी जा रही है जो अपसाइड ट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. RSI इंडिकेटर्स भी डेली और विकली चार्ज पर पॉजिटिव चार्ट की तरफ इशारा कर रहा है. ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है जो पोजिशनल निवेशकों के लिए एंट्री का अच्छा मौका है.
Data Patterns Share Price History
TRENDING NOW
Data Patterns का शेयर 3000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3444 रुपए है जो इसने मई के महीने में बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 11 फीसदी, दो हफ्ते में 21 फीसदी का उछाल आया है. एक महीने का रिटर्न माइनस 10 फीसदी है. जून के महीने में 4 तारीख को स्टॉक ने 2380 रुपए का लो इस महीने का लो बनाया था. 14 फरवरी को 1751 रुपए का इस साल का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:14 PM IST