डील की खबर से फर्राटा हुआ ये Defence Stocks, लगा 10% का अपर सर्किट; Anil Singhvi ने कहा - HOLD करें
डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में आज जोरदार तेजी है. HAL, BEL, Bharat Dynamics, Mazagon Dock समेत लगभग सभी शेयरों में तूफानी तेजी है. इन शेयरों में तेजी का बड़ा ट्रिगर इस हफ्ते होने वाली संभावित कई बड़ी डील हैं.
डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में आज जोरदार तेजी है. HAL, BEL, Bharat Dynamics, Mazagon Dock समेत लगभग सभी शेयरों में तूफानी तेजी है. इन शेयरों में तेजी का बड़ा ट्रिगर इस हफ्ते होने वाली संभावित कई बड़ी डील हैं. बता दें कि 13 जुलाई को डिफेंस एक्वाजिशन काउंसिल (DAC) की अहम मीटिंग है. इसके चलते डिफेंस स्टॉक रॉकेट हो गए हैं. इसमें मझगांव डॉक के शेयर में तो 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है.
डिफेंस सेक्टर में लगा तेजी का तड़का
BSE पर उपलब्ध आंकड़ो के मुताबिक Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर 10% चढ़कर 1588.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया है, जोकि शेयर 52-वीक हाई भी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लंबी अवधि के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर को HOLD करें.
डिफेंस सेक्टर के लिए अहम ट्रिगर्स
- इस हफ्ते डिफेंस में कई बड़ी डील्स संभव
- 13 जुलाई को DAC की अहम बैठक
- रक्षा मंत्रालय से भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी
- रक्षा मंत्रालय से 2-3 पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी की उम्मीद
- इसके अलावा हेलीकॉप्टर इंजन बनाने का भी ऑर्डर संभव
डिफेंस सेक्टर पर Philip Capital की राय
- अगले 6-8 सालों में 9 लाख करोड़ से ज्यादा की ऑर्डर पाइपलाइन संभव
- एयरोस्पेस के लिए 3.60 लाख करोड़
- जहाज निर्माण के लिए 3.30 लाख करोड़
- मिसाइलों और बंदूकों के लिए 2 लाख करोड़
डिफेंस सेक्टर में तेजी की वजह
- डिफेंस कंपनियों के मजबूत ऑर्डरबुक
- लोकलाइजेशन की वजह से समय पर आर्डर execution जारी
- ज्यादातर डिफेंस कंपनियों की बैलेंसशीट कैशरिच
- मुख्य रक्षा उत्पादों से डिफेंस कंपनियों की मार्जिन में बढ़त संभव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jul 11, 2023
03:30 PM IST
03:30 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़