90 दिनों में कमाकर देने वाले 5 डिफेंस स्टॉक, मिल सकता है 20% तक रिटर्न; जानें शॉर्ट टर्म टारगेट
डिफेंस स्टॉक्स में अच्छा एक्शन दिख रहा है. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले 60-90 दिनों में कमाई के लिए इस सेक्टर के स्टॉक्स- Bharat Dynamics, Bharat Electronics समेत पांच कंपनियों को चुना है. जानिए इनके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट क्या है.
बीते कुछ समय से डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स चर्चा में हैं. मार्च के महीने में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 44 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर दिया था. इसका फायदा डिफेंस और रिलेटेड सेक्टर की कंपनियों को भरपूर मिलने की संभावना है. हाल ही में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने डिफेंस फंड को लॉन्च किया है. इस सेक्टर के स्टॉक्स में गहमागहमी बढ़ रही है. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले 60-90 दिनों के लिहाज से डिफेंस सेक्टर की 5 कंपनियों को निवेशकों के लिए चुना है. शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में अच्छी कमाई की जा सकती है.
Bharat Dynamics
Bharat Dynamics का शेयर इस समय लाइफ टाइम हाई के करीब है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 1056 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हाल ही में इसने 1105 रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया है. टेक्निकल आधार पर 940 रुपए का सपोर्ट है और 1200 रुपए पर अवरोध है. 1000-1020 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 940 रुपए का स्टॉपलॉस और 1180-1200 रुपए का टारगेट अगले तीन महीने के लिए दिया गया है. टारगेट प्राइस करीब 14 फीसदी (145 रुपए) ज्यादा है.
Bharat Electronics
Bharat Electronics का शेयर भी ऑल टाइम हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 107 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, जबकि लाइफ हाई 114.65 रुपए है. 100 रुपए के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट और 85 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 120 पर पहला और 130 रुपए पर दूसरा अवरोध है. 100 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. पहला टारगेट 120 फिर यह 125-130 रुपए की तरफ बढ़ेगा. 85 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 16 फीसदी से ज्यादा है.
Cochin Shipyard
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Cochin Shipyard का शेयर बीते हफ्ते 542 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 687 रुपए और न्यूनतम स्तर 297 रुपए है. मार्च में इसने 410 रुपए का लो बनाया था. उसके बाद बीते एक महीने में इस स्टॉक में 11 फीसदी का उछाल आ चुका है. 500-490 रुपए के दायरे में इमीडिएट सपोर्ट है और 420 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 620-630 रुपए के दायरे में अवरोध बना हुआ है. उसके बाद 685 रुपए के स्तर पर मजबूत अवरोध है. 490- 510 रुपए के दायरे में खरीद और एक्यूमुलेट किया जा सकता है. 630 रुपए के टारगेट के लिए अगले 2-3 महीने का इंतजार करें. टारगेट प्राइस 16 फीसदी (करीब 90 रुपए) से ज्यादा है.
Mishra Dhatu Nigam
Mishra Dhatu Nigam का शेयर बीते हफ्ते 12 फीसदी उछला और यह 230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हाल के दिनों में यह 172 रुपए के स्तर तक फिसला था जिसके बाद अच्छी रिकवरी आई है. इमीडिएट सपोर्ट 225-220 रुपए के स्तर पर और मजबूत सपोर्ट 200 रुपए के स्तर पर है. इमीडिएट अवरोध 255 रुपए के स्तर पर और फिर 270 रुपए के स्तर पर है. अगले 2-3 महीने के लिए इस स्टॉक को 225-220 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 200 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है, जबकि 255 रुपए का पहला और फिर 260 रुपए का टारगेट रखना है. टारगेट प्राइस 13 फीसदी ज्यादा है.
Astra Microwave Products
Astra Microwave Products का शेयर बीते हफ्ते 334 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते चार हफ्ते से इस स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम है और एक महीने में करीब 29 फीसदी का उछाल आया है. टेक्निकल आधार पर इमीडिएट सपोर्ट 315 रुपए के स्तर पर है, लेकिन मजबूत सपोर्ट 290 रुपए के स्तर पर है. 375 रुपए पर टेक्निकल अवरोध है उसके बाद 400 रुपए के स्तर पर मजबूत अवरोध है. 315 की तरफ अगर यह स्टॉक फिसलता है तो खरीदने का मौका होगा. 290 रुपए का स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस मेंटेन करें. पहला टारगेट 375 और फिर 400 रुपए का दूसरा टारगेट होगा. टारगेट प्राइस (65 रुपए) करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:29 AM IST