48% के रॉकेट रिटर्न के लिए तैयार यह Defence PSU Stock, निवेश की पूरी डीटेल
Defence PSU Stocks to BUY: दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने 48% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Defence PSU Stocks to BUY.
)
Defence PSU Stocks to BUY.
Defence PSU Stocks to BUY: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद हिंदुस्तान एयोरनॉटिक्स को लेकर दो ग्लोबल ब्रोकरेज ने रिपोर्ट जारी की है. दोनों ब्रोकरेज बुलिश हैं और 48% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं. इस समय यह शेयर अपने हाई से करीब 38% नीचे है और सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 3650 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Q3 में कंपनी के रेवेन्यू में 15% और प्रॉफिट में 14% का ग्रोथ दर्ज किया गया है.
Hindustan Aeronautics Share Price Target
मॉर्गन स्टैनली ने HAL के लिए ओवरवेट की रेटिंग को मेंटेन किया है और टारगेट 5292 रुपए का दिया है. जेपी मॉर्गन ने भी ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 5135 रुपए से घटाकर 4958 रुपए कर दिया है. 12 फरवरी को यह शेयर 3594 रुपए पर बंद हुआ था. उसके मुकाबले यह टारगेट 48% ज्यादा है. जुलाई 2024 में यह शेयर 5675 रुपए पर पहुंच गया था जो ऑल टाइम हाई है. वहां से यह करीब 37% नीचे है.
नासिक फेसिलिटी जल्द शुरू होने की उम्मीद
ऐनालिस्ट्स ने कहा कि Q3 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी रहा और ऑर्डर इन्फ्लो भी शानदार रहा है. FY25 में अब तक 9 महीनों के लिए ऑर्डर इन्फ्लो दमदार रहा है. इस फिस्कल के अंत तक नासिक फेसिलिटी से Tejas MK-1A की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाने की उम्मीद है. पूरे फिस्कल में 1.65 लाख करोड़ रुपए तक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Hindustan Aeronautics Q3 Results
TRENDING NOW
Q3 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.8% उछाल के साथ 6957 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 14.1% उछाल के साथ 1440 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.2% उछाल के साथ 1683 करोड़ रुपए रहा जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 50 bps सुधार के साथ 24.2% रहा. एक कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने कहा था कि FY25 के 9 महीनों में कंपनी ने 55000 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर रिसीव किया है. अगले 5-6 महीने में 1.2 लाख करोड़ का फ्रेश ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:27 PM IST