3 महीने के लिए खरीदें यह Defence PSU Stock, दिया 45% रिटर्न; जानें ट्रिगर और टारगेट
Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस शेयरों में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस शेयरों में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. दरअसल सरकार ने डिफेंस एंड एयरोस्पेस में FDI यानी फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है. यही वजह है कि स्टॉक्स में तेजी है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी है. यह शेयर आज न्यू ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक ने टेक्निकल चार्ट पर भी ब्रेकआउट दिया है.
Bharat Electronics Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने Bharat Electronics के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 187-191.50 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 218 रुपए का टारगेट और 176 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में जोरदार तेजी है. 188 रुपए का स्टॉक करीब 10 फीसदी चढ़कर 204 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया है. ऐसे में किसी तरह का करेक्शन नए निवेशकों के लिए एंट्री का मौका होगा.
डिफेंस एंड एयरोस्पेस शेयरों में दिख रहा अच्छा एक्शन
दरअसल, 21 फरवरी को यूनियन कैबिनेट ने ओवरसीज प्लेयर्स को अट्रैक्ट करने के लिए FDI के नियमों को आसान बनाया है. इस सेक्टर में अब 100% तक फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट को मंजूर किया गया है. हालांकि, इसको लेकर कई सारे कंडिशन भी हैं. इस खबर के आने के बाद डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली सभी कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार एक्शन है.
Bharat Electronics Share Price History
TRENDING NOW
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने आज 204 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. इस भाव पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी, दो हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, इस साल अब तक 10 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी का बंपर उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:35 PM IST