₹445 पर जाने को तैयार यह मल्टीबैगर Defence PSU Stock, 4 महीने में 65% की एकतरफा तेजी
Defence PSU Stocks to BUY: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. इसी महीने डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की बैठक होने की उम्मीद है. इसमें QRSAM प्रपोजल को मंजूरी मिल सकती है. ऐसे में शेयर पर फोकस करें जो पहले से ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है.
Bharat Electronics Share Price Target 2025.
)
Bharat Electronics Share Price Target 2025.
10:59 AM IST
Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर एक दमदार रिपोर्ट आई है. पिछले 4 महीने में शेयर में 65% की शानदार रिकवरी आई है और यह शेयर 400 रुपए के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. ऐनालिस्ट का मानना है कि अभी इसमें और तेजी आने की उम्मीद है. बता दें कि लास्ट ट्रेडिंग सेशन में यह शेयर 400 रुपए (Bharat Electronics Share Price) पर बंद हुआ था.
Bharat Electronics Share Price Target
शेयरखान ने Bharat Electronics के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 445 रुपए कर दिया है. यह FY2027 के लिए अनुमानित कमाई के आधार पर 44x के P/E मल्टीपल पर पिक किया है. यह शेयर 400 रुपए के पार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. फरवरी महीने में शेयर ने 240 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था जो इस साल का लो है. इस स्तर से 65% की शानदार रिकवरी आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 2.93 लाख करोड़ रुपए है, जिसमें फ्री-फ्लोट मार्केट कैप 48.86% यानी 1.44 लाख करोड़ रुपए है.
Bharat Electronics Robust Order Book
कंपनी का मार्केट कैप 71650 करोड़ रुपए है जो FY25 सेल्स के मुकाबले 2.5x गुना है. कंपनी का ऑर्डर पाइपलाइन दमदार है. FY26 में 27000 करोड़ के ऑर्डर का गाइडेंस जारी किया गया है, जिसमें QRSAM का संभावित ऑर्डर शामिल नहीं है. इसे मिलाकर एक्सपेक्टेड ऑर्डर इन्फ्लो 60000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है. इस समय डिफेंस सेक्टर स्ट्रक्चरल चेंज से गुजर रहा है. मेक इन इंडिया और एक्सपोर्ट पर फोकस है. ऐसे में डिफेंस सेक्टर के सामने स्ट्रक्चरल अपॉर्च्युनिटी है जिसका लाभ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत सेक्टर की सभी कंपनियों को होगा.
Bharat Electronics Outlook
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
FY2026 में 27000 करोड़ के ऑर्डर इन्फ्लो का गाइडेंस जारी किया गया है, जिसमें अब तक 6200 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. रिपोर्ट्स् के मुताबिक इसी महीने के अंत में DAC यानी डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में QRSAM प्रोपोजल को रिव्यू करने की उम्मीद है. ऐसे में किसी तरह का पॉजिटिव न्यूज शेयर के मोमेंटम को तेज करेगा. यह शेयर मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म के लिए दमदार नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:59 AM IST